Rajinikanth Birthday: छोटी उम्र में बस में हीरो की तरह टिकट काटते थे रजनीकांत

Rajinikanth Birthday : बचपन से ही रजनीकांत को एक्टर बनने का शौक था। लेकिन घर की जिम्मेदारियां ने उन्हें बस कंडक्टर बना दिया। अभिनेता रजनीकांत जब बस कंडस्टर थे, तब उनके टिकट काटने का स्टाइल हीरो जैसा था, जो लोगों का दिल जीत लेता था।

Rajinikanth Birthday: अभिनेता रजनीकांत साउथ के एक युग के सुपरस्टार कहे जाते हैं। 1975 की फिल्म ‘कथा संगम’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वाले रजनीकांत ने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ की फिल्मों को पहचान रजनीकांत ने ही दी। इसलिए रजनीकांत को साउथ सिनेमा का भगवान कहा जाता है। आज 12 दिसंबर को अभिनेता रजनीकांत अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आईए जानते हैं रजनीकांत के बचपन के दिनों के बारे में जब वह बस में कंडक्टर हुआ करते थे और छोटी सी उम्र में ही हीरो की तरह टिकट काटते थे….


गरीबी में गुजरा रजनीकांत का बचपन

अभिनेता रजनीकांत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर सालों राज किया है। रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। रजनी जब चार साल के थे तब उनकी मां का देहांत हो गया था। एक्टर रजनीकांत एक गरीब परिवार से थे, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारियां उठानी पड़ी। घर की हालत ठीक न होने की वजह से रजनीकांत ने कुली से लेकर बस कंडक्टर का काम किया। इस दौरान रजनीकांत छोटी उम्र में अपनी स्टाइल से लोगों का दिल जीता करते थे।

बस में स्टाइल से काटते थे टिकट

बचपन से ही रजनीकांत को एक्टर बनने का शौक था। लेकिन घर की जिम्मेदारियां ने उन्हें बस कंडक्टर बना दिया। अभिनेता रजनीकांत जब बस कंडस्टर थे, तब उनके टिकट काटने का स्टाइल हीरो जैसा था, जो लोगों का दिल जीत लेता था। मगर रजनीकांत का सपना अलग था वो एक्टर बनना चाहते थे। उनका यह सपना पूरा करने में उनके दोस्त राज बहादुर ने उनकी मदद की थी। फिल्मी दुनिया में रजनीकांत को एंट्री डायरेक्टर के. बालचंद्र की वजह से मिली। के. बालचंद्र ने ही ‘अपूर्वा रागनगाल’ में रजनीकांत को बड़ा मौका दिया था।

 फिल्म ‘बाशा’ से हिट हुए रजनीकांत

शुरुआती दौर में उन्हें छोटे- मोटे रोल ही मिले। इन फिल्म में रजनीकांत छोटे से नेगेटिव किरदार में नजर आए थे।  इसके बाद 1995 में आई फिल्म ‘बाशा’ रजनीकांत के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। इसके बाद रजनीकांत सुपरस्टार बन गए। साउथ की फिल्मों के साथ-साथ उनका जादू हिंदी सिनेमा पर भी चला।

‘लाल सलाम’ में एक्टर आएंगे नजर

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब नए साल 2024 में रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ आने वाली है। यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles