Tech Tips: जान लें Facebook, Instagram करते हैं आपके फोन की जासूसी, अगर बचना है तो करें ये काम

Tech Tips: सोशल मीडिया पर कई ऐप ऐसे है जो आपके फोन की जासूसी करते हैं पर आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इनको रोक सकते हैं।

Tech Tips: आजकल अपने स्मार्टफोन में सभी यूजर मेटा के खास सोशल मीडिया ऐप्स जैसे कि Facebook और Instagram का यूज करते हैं। लेकिन कभी आपने इस बात को ध्यान दिया कि जब भी गूगल या किसी दूसरी ऐप पर कुछ सर्च करते हैं तो आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम से रिलेटेड ऐड (ads) भी दिखने लगते हैं। बता दें कि फोन में ऐसी सेंटिग भी होती है जिसको ऑफ करके आप इस फ्राड से बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

इस तरह होती है जासूसी

पर्सनलाइज एक्सपीरिएंस की बात हो या फिर टारगेटेड ads, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स लोगों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। ऐड ही कारण होता है जिनके माध्यम से टेक कंपनिया रेवेन्यू जेनेरेट करती है और ये सभी ऐप्स आप पर भी पैनी नजर रखते हैं, इससे आपकी कोई भी एक्टिविटी या सर्च ट्रैक होती है।

Tech Tips: इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से इंस्टाग्राम को ऐसे रोकें

1. सबसे पहले सेटिंग में जाकर टॉप पर राइट कॉर्नर की तीन होरिजेंटल लाइन्स पर क्लिक करें और Settings and Privacy पर क्लिक करें।

2. इसके बाद Settings and Privacy ऑप्शन में ही Activity पर क्लिक करें और फिर Activity Off Meta Technologies पर क्लिक कर दें।

3. और अब आप Disconnect Future Activity टॉगल को ऑन कर दें, इससे इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक करने से इंस्टाग्राम को ऐसे रोक लग जाएगी।

इंटरनेट एक्टिविटी Facebook द्वारा ट्रैक करने से ऐसे रोकें

1. आप सबसे पहले फेसबुक की प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर साइड में टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें।

2. और फिर Settings & Privacy पर जाकर क्लिक करें और Settings के ऑप्शन पर टैप करें।

3. इसके बाद आप Your Facebook Information ऑप्शन पर जाएं और Off-Facebook Activity पर क्लिक कर दें।

4. अब बाद Manage Your Off-Facebook Activity पर क्लिक करें और फिर Manage Future Activity पर टैप कर दें।

5. इसके बाद Future Off-Facebook Activity का टॉगल ऑफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- http://IQOO 12 5G Launched: मोस्ट अवेटे्ड IQOO 12 5G दमदार फीचर्स और तगड़े प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, 14 दिसंबर से होगी…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles