Investment Schemes For Women: महिलाओं के निवेश के ये योजनाएं हैं जबरदस्त, बरसेगा पैसा ही पैसा

Investment Schemes For Women: सरकार ने महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक निवेश की स्कीमों को चला रखा है, जिनमें निवेश करके वे अच्छा रिर्टन पा सकते हैं।

Investment Schemes For Women: अगर आप एक महिला है और निवेश करके आप अपना हाथ-खर्चा उठाना चाहते हैं तो हमारी आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है। आपको बता दें कि सरकार द्वारा ऐसी कई स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिनमें निवेश करके आप अच्छा रिर्टन पा सकते हैं तो आइए आज उन सभी सरकारी स्कीमों के बारे में जानते है, जिनमें निवेश करके आप अपने कल को बेहतर बना सकते हैं, उन पर कितना ब्याज मिलता है ये भी आपको विस्तार से बताएंगे..

Investment Schemes For Women:महिलाओं के लिए इन योजनाओं में निवेश करना शानदार

पोस्ट ऑफिस का Recurring Deposit Scheme की बात करें तो ये महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। ये स्कीम महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिला अकाउंट खुलवा सकती है और इस योजना में 7.5% सालाना ब्याज मिलता है मिनिमम राशि की लिमिट 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये है। यह स्कीम महिलाओं को काफी फायदा पहुंचा देती है।

Investment Schemes For Women: PPF

PPF में महिलाओं को टैक्स की छूट मिलती है।PPF में 7.1% ब्याज दिया जा रहा है इसकी Maturity 15 साल में होती है, और ये महिलाओं को काफी अच्छा इंटरेस्ट देती है।

Mutual Fund का डेट फंड

Mutual Fund का डेट फंड FD से ज्यादा रिटर्न देता है। डेट फंड में 6% से 8% का ब्याज मिल सकता है। इसमें महिलाएं मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू कर सकती हैं। कम निवेश में अच्छा रिर्टन पाने के लिए सबसे अच्छी योजना है।

नारी शक्ति सेविंग स्कीम

नारी शक्ति सेविंग अकाउंट होल्डर से महिलाएं फ्री क्रेडिट कार्ड की सुविधा ले सकती हैं। इसमें महिलाओं को एक करोड़ रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।

यह भी पढ़े- http://Money Managment Tips: घर में कलेश पैसों की वजह? अब ये टिप्स करेगी हर समस्या का समाधान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles