Hyundai: वैसे तो भारत के ऑटो बाजार के अंदर हर एक गाड़ी अच्छी सेल्स करते हुए देखी जा रही है. इसी बीच सबसे पॉपुलर और सबसे अधिक पसंद आने वाली Hyundai की एसयूवी गाड़ियों की जानकारी दे तो, Hyundai की कुछ एसयूवी ऐसी है जो Best Selling SUVs November में बन चुकी है.
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है कि हुंडई की कौनसी एसयूवी है बाजार में सबसे तेजी से सेल होने वाली गाड़ियां. हुंडई का वैसे तो हर एक गाड़ी का मॉडल आपको बेहतरीन लुक और डिज़ाइन में मिलेगा. साथ ही सभी गाड़ियों के अंदर आपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली इंजन दिया जाता है जो अच्छी और ज्यादा पॉवर जेनरेट करता है. आइए जानते है बेस्ट सेलिंग हुंडई की एसयूवी गाड़ियां.
Hyundai Exter
सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकने वाली नवंबर के महीने में हुंडई की गाड़ियों के अंदर नंबर वन की लिस्ट पर है Hyundai Exter एसयूवी. इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही काफी अट्रैक्टिव दिया गया है. बिक्री के मामले में यह पिछले महीने लगभग 8,325 यूनिट्स की सेल कर चुकी है. जो की सीधा टाटा पंच को टक्कर दे रही है.
Hyundai Venue
अगली बेस्ट सेलिंग हुंडई एसयूवी की लिस्ट में आती है Hyundai Venue एसयूवी. इस गाड़ी का लुक और डिज़ाइन काफी बेहतरीन है. इसके अलावा इसका इंजन परफॉरमेंस काफी बेहतरीन और शानदार है. सेल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह गाड़ी नवंबर 2023 में लगभग 11,180 यूनिट्स बिकी है. पिछले साल की सेल्स के हिसाब से इसकी सेल 4% ज्यादा हुई है.
Hyundai Creta
अगली गाड़ी है बेस्ट सेलिंग वाली लिस्ट में Hyundai Creta एसयूवी. हुंडई कंपनी की यह काफी पॉपुलर एसयूवी है. इसकी 2023 में इसकी तकरीबन 11,814 यूनिट्स बिकी है. इसके इंटीरियर के अंदर आपको एक से बढ़कर एक शानदार और स्मार्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन भी काफी तगड़ा और धांसू मिलने वाला है, जो अच्छी पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
कम कीमत में ज्यादा रेंज वाले Evolet Pony Electric Scooter ने भरे फर्राटे, सब दंग
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे