Winter Makeup Hacks: सर्दियों में फाउंडेशन में ये मिलाकर करें मेकअप, नहीं दिखेगा ड्राई फेस

Winter Makeup Tips : अगर आपके पास लिक्विड फाऊंडेशन नहीं है तो आप अपने फाउंडेशन में तेल मिला सकते हैं। इससे फाउंडेशन गीला हो जाएगा।

Winter Makeup Hacks: सर्दियों में शादी पार्टियों में जाने के लिए हमें मेकअप करने में काफी कठिनाइयों होती हैं। परियों में अच्छा देखने के लिए हम महंगे से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं जिससे हम अपना ग्लोइंग मेकअप कर सकें। लेकिन इसके बाद भी हमारा चेहरा ड्राई नजर आता है। चेहरे पर किए जाने वाला मेकअप जब ड्राई हो जाता है तो फेस डल दिखाई पड़ता है। जिसकी वजह होती है कि मेकअप में प्रयोग किया जाने वाला फाउंडेशन काफी हार्ड होता है। क्योंकि फाउंडेशन पाउडर को परिवर्तित करके बनता है इसलिए चेहरे को ड्राई कर देता है। यहां हम आपको सर्दियों में मेकअप करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपका फेस मेकअप के बाद ड्राई नहीं होगा बल्कि ग्लो करेगा…


सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप कैसे करें

1. फेस पर पहले लगाएं मॉइस्चराइजर

सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है। अगर स्किन में नमी नहीं होगी तो त्वचा रूखी और बेजान दिखती है। ऐसे में जब आप मेकअप के लिए फेस पर फाऊंडेशन लगाने से पहले अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद ही फाउंडेशन का प्रयोग करें। इससे फेस पर नमी बनी रहेगी और फाउंडेशन ड्राई नहीं हो पाएगा। आपका चेहरा भी ग्लो करेगा।

2. फाउंडेशन में मिलाएं हल्का सा तेल

सर्दियों में पहले तो हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। फाऊंडेशन का सही चुनाव करें, जिसमें कि कुछ हाइड्रेटिंग गुण हो। कोशिश करें कि लिक्विड फाऊंडेशन ही लगाएं जो चेहरे पर आसानी से मिल जाए। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो आप इसकी मोटी कोट लगा सकते हैं। अगर आपके पास लिक्विड फाऊंडेशन नहीं है तो आप अपने फाउंडेशन में तेल मिला सकते हैं। इससे फाउंडेशन गीला हो जाएगा।

3. हाइलाइटर में मिलाएं वैसलीन

अगर आप मेकअप के बाद भी नेचुरल ग्लो चाहते हैं तो हाईलाइटर भी लिक्विड वाला लें। सर्दियों में नम स्पंज के साथ लिक्विड हाइलाइटर का उपयोग करना सही रहता है। आप अपने हाईलाइटर में वैसलीन भी मिला सकते हैं। इससे भी मेकअप में अच्छा टच आता है।

4. सर्दियों में ना लगाएं पाउडर

सर्दियों में पाउडर आपकी त्वचा को और सख्त बना देता है। इसके साथ ही पाउडर से सुस्त और परतदार स्किन दिखाई देती है। मेकअप के ऊपर पाउडर लगाने से आपका फेस डल और सांवला दिखता है।

5.  स्किन के अनुसार चुने मेकअप किट

सर्दियों का मेकअप बहुत हार्ड ना करें। ऐसे में हल्का सा मेकअप करना ही अच्छा है। हैवी मेकअप अपको भद्दा बना देता है। अगर आप का रंग गहरा है तो आप अपने मेकअप किट को अपने स्किन रंग में अनुसार ही चयनित करें।

6. आईलाइनर और लिपस्टिक में हो नमी 

आईलाइनर और लिपस्टिक का चुनाव भी सर्दियों के अनुसार ही करें। मार्केट में लिपस्टिक और आईलाइनर मॉइश्चर के साथ भी उपलब्ध हैं। ऐसे में लिपस्टिक वही यूज करें जिसमें नमी हो, जो।आपके लिप्स को ड्राई ना होने दें।

6. लिपिस्टिक का चुनाव सही करें

लिपस्टिक का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि होठों के लिए बहुत ज्यादा ड्राई टेक्चर वाले लिपस्टिक का चुनाव ना करें। साथ ही रात को सोने से पहले अपने मेकअप को अच्छी तरह से साफ करें और फिर चेहरे को मॉइश्चराइज करें। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई और सेंसिटिव है तो हर रोज मेकअप ना करें। कभी-कभी अपने चेहरे पर बस बीबी और सीसी क्रीम लगाएं और इसे ऐसे ही नेचुरल रहने दें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles