जनवरी में परिवार के साथ जाएं केरल घूमने,IRCTC लाया है बेहद कम खर्च में हफ्तेभर का टूर पैकेज,इन जगहों पर घूमने का मिलेगा

नए साल में आप अगर परिवार के साथ कहीं घूमना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है। IRCTC केरल घूमने के लिए शानदार टूर पैकेज लाया है। कम खर्चे में आप परिवार के साथ केरल घूम सकते हैं।

IRCTC Kerala tour package: नया साल आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। पहले जनवरी से नया साल शुरू हो जाएगा।पिकनिक मनाने लोग अपने परिवार के साथ कई जगह घूमने जाते हैं। आप अगर जनवरी में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। आईआरसीटीसी जनवरी के महीने में केरल के लिए एक सस्ता टूर पैकेज लेकर आए हैं।

IRCTC Kerala tour package: जानिए क्या है यह टूर पैकेज

IRCTC Kerala tour package
IRCTC Kerala tour package

आईआरसीटीसी की इस ईयर टूर पैकेज का नाम है Amazing Kerala EX Lucknow(NLA91)। बता दे कि यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस टूर पैकेज में आपको कोच्चि,कुमारकोम मुन्नार और थेलकड़ी घूमने का मौका मिलेगा। यह एयर टूर पैकेज है जिसको अगले महीने 11 से और 17 तारीख से शुरू की जाएगी।

Also Read:IRCTC Tour Package: गुजरात घूमने का इससे सस्ता और किफायती टूर नहीं मिलेगा कहीं, जानें किराया समेत ये खास बातें

लखनऊ से शुरू होगी यह टूर पैकेज

आपको बता दे 11 जनवरी 2024 को यह टूर पैकेज शुरू होगा और 17 जनवरी 2024 को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। आपको बता दे इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप केरल के कई शानदार जगह पर भ्रमण कर सकते हैं।

यात्रियों को मिलेगा इसमें हेल्थ इंश्योरेंस

इसमें आपको अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी साथ ही आपको मुन्नार और थेककड़ी मैं हाउस वोट में रुकने का सुविधा दिया जाएगा। आपको बता दे की एक डीएक्स होटल में रुकने की भी आपको सुविधा मिलेगी और यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जाएगा।

जानिए कितना आएगा खर्च

केरल के टूर पैकेज के अंतर्गत सिंगल ऑक्युपेंसी मामले में 59400 डबल ऑक्युपेंसी में 44400 और तीन लोगों के लिए 41300 के हिसाब से शुल्क देना होगा। आप कम खर्चे में केरल घूम सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles