New Year 2024 Don’ts : नया साल जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आएं। इसी कामना के साथ सब लोग अपना साल का पहला दिन अच्छे् से मनाते हैं। कुछ लोग नए साल के शुभ अवसर पर खरीदारी करते हैं तो कुछ कहीं घूमने का प्लान करते हैं। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार इस दिन अगर आप भी कुछ
विशेष कार्य करने से पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती हैं। लोग नए साल के इस शुभ मौके पर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से पूरा साल खराब जाता है।
New Year 2024 Don’ts : ना करें अंधेरा
नया साल एक त्योहार होता है और ये दिन खुशियों का होता है। इस दौरान आप घर व मंदिरों में जाकर बच्चे और परिवार के साथ भगवान के सामने माथा टेके और अच्छे वर्ष की कामना करें। जिंदगी में पूरे साल रोशनी रहे, यही मन में रखकर घर में उजाला करके रखें। भूलकर भी घर में अंधेरे को ना होने दें। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।
New Year 2024 Don’ts : लड़ाई ना करें
नए साल के पहले दिन घर और परिवार में आप भी शांति बनाए रखें। किसी से भी वाद-विवाद ना करें और साल के पहले दिन लड़ाई झगड़ा बिल्कुल ना करें। नहीं तो घर में पूरे साल घर में नेगेटिव एनर्जी बनी रहेगी।
New Year 2024 Don’ts : तामसिक भोजन का परहेज करें
तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल ना करें। नए साल पर सात्विक खाना ही खाएं । साल का पहला दिन त्योंहार की तरह मनाएं। घरों में मां लक्ष्मी की विधिनुसार पूजा करें और मांसाहारी भोजन से परहेज करें। नये साल को स्वागत करें।
New Year 2024 Don’ts : कर्ज ना लें
नये साल के पहले ही दिन अगर आप किसी से पैसा मांगने लगते हैं तो पूरा साल आपका हाल ऐसा ही रहेगा। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि शुरूआत में कर्जा ना लें नहीं तो पूरे वर्ष आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
New Year 2024 Don’ts : धारदार वाला कोई सामान ना खरीदें
नए साल के शुभ अवसर पर धारदार वाली चीजोंल जैसे चाकू, तलवार को ना खरीदें। ऐसा करने से पूरे साल आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे