Lucky Plants For Home: दिन दोगुनी और रात चौगुनी के लिए आज ही लगाएं घर में ये 6 चमत्कारिक पौधे, हर काम में मिलेगी सफलता

Lucky Plants For Home: अगर आप घर में ये पौधें लगा लेते हैं तो आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी। पर इनको सही दिशा में लगाने का पता होना चाहिए।

Lucky Plants For Home: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई पेड़ पौधें घर में लगाने बहुत शुभ माने गए है। इनमे तुलसी का पौधा, स्पाइडर प्लांट, शमी का पेड़, क्रासुला का पौधा और मनी प्लांट जैसे कई पौधे शामिल है। इन पौधे के होने से जीवन में खुशहाली रहती है और किसी चीज की कमी नहीं होती है, आइए जानते हैं..

Lucky Plants For Home: तुलसी के पौधा

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत पूजनीय माना जाता है और इस पौधे को घर के उत्तर में या फिर उत्तर-पूर्व में लगाएं और हर दिन पूजा करें। घर में तुलसी के पौधे के होने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है।

Lucky Plants For Home: शमी का पेड़

शमी का पेड़ हमेशा घर की दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए। यह पेड़ घर के लिए बेहद ही शुभ माना गया है। शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ये पेड़ बहुत सहायक होता है इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और भगवान शिव का भी आशीर्वाद रहता है। इससे नौकरी औरव्यवसाय में काफी तरक्की मिलती है।

Lucky Plants For Home: स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट के पौधे को उत्तर, उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। इस पौधे के लगाने से आरोग्यकी प्राप्ति होती है और जीवन में नई सकारात्मकता का संचार लेकर आता है।

Lucky Plants For Home: क्रासुला का पौधा

क्रासुला का पौधा घर में होना बेहद ही शुभ माना जाता है और ये घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है। बता दें कि इस पौधे को जब लगाएं तो दिशा का खास ध्यान रखें ये पौधा घर के मेन गेट के दाहिनी साइड पर लगाए। और इस पौधे को लगाने से आर्थिक परेशानियों दूर होती है। धन आगमन के सभी नए स्रोत खुलने शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढ़े- Vastu Tips:घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी ना रखें यह चीजे,वरना जिंदगी भर कंगाली नहीं छोड़ेगी पीछा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles