Christmas 2023 Gifts For Children: 25 दिसम्बर बस आ ही गया। क्रिसमस का ये त्योहार ईसाई धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते है। सेंटा क्लॉज सबके लिए ढ़ेर सारी खुशिया लेकर आता है। इस दिन केक खाने के साथ अपनें वैलविशर्स को गिफ्ट भी देने का रिवाज है । खासकर बच्चों को इस दिन गिफ्ट दिए जाते हैं और साथ में क्रिसमस की शुभकामनाएं भी। तो चलिए आज की खबर में हम आपको बच्चों के लिए गिफ्ट के बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताएंगे..
यदि आप बच्चों के लिए क्रिसमस के लिए गिफ्ट्स ढूंढ़ रहे हैं, तो यहां कुछ आइडियाज हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं…
-
खिलौने और किट्स
बच्चों को इस क्रिसमस आप विज्ञान से जुड़े खिलौने या किट दे सकते हैं, इससे उन्हें सीखने और खेलने का मौका मिलेगा और नॉलेज भी बढ़ेगी।
-
आर्ट और क्राफ्ट सेट
आर्ट और क्राफ्ट सेट ये ऐसा सामान होता है जो बच्चों को हर क्लास में जरूरत होता है आप रंग-बिरंगे कागज, स्केच पेन्सिल्स और क्राफ्ट सेट देकर भी क्रिसमस की खुशियों को बढ़ा सकते हैं।
-
मनोरंजक किताबें
बच्चों को नया ज्ञान देने के लिए आप नोवेल, कहानी की किताबें और शिक्षाप्रद मैगजीन्स दे सकते हैं। इससे आपके बच्चों का ज्ञान भी बढ़ेगा और वो अपना खाली समय भी अच्छे से बिता पाएंगे।
-
डिकोरेट की चीजें
बच्चों को अपना कमरा सजाने के लिए क्रिसमस डिकोरेशन आइटम्स को दे सकते है। इससे बच्चों में उत्साह भी बढ़ेगा और कई चीजों का रख ऱखाव भी सीखेंगे।
-
कॉफी मग या टम्बलर
बाजार में इन दिनों आपको अलग-अलग प्रिंटेड पैटर्न या प्लेन मग मिल जाएंगे और आजकल कई ऐसे टम्बलर और प्लैन मग आ रहे है जिनपर नाम लिखवा सकते हैं। तो ऐसे आइटम की क्लैक्शन कर आप बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।
-
कलर बॉक्स
बच्चों को कई तरह के कलर्स दे सकते है, जैसे वॉटरकलर्स, स्केच पेन, क्रेयोंस, पेंसिल कलर्स या ऑयल पेंट्स भी गिफ्ट कर सकते है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे