Upcoming Smartphones In New Year 2024: नया साल आने को हैं कुछ ही दिनों बाद 2024 का आगाज हो जाएगा और अगर आपने भी नया फोन नये साल में खरीदने का बजट बना रखा है तो आज हम आपको कई बड़ी कंपनियों जैसे, सैमसंग, वीवो, वनप्लस और रेडमी के फोन नये साल में आने वाले है।
Upcoming Smartphones In New Year 2024: ये हैं लॉन्च होने वाले फोन
Oneplus 12
वनप्लस के फोन भारत में काफी फेमस है और इनके पॉपुलर होने की वजहें इनकी कैमरा क्वलाटि और शानदार फीचर्स भी है। अपकंमिग वनप्लस 12 की कीमत के बारे में आइडिया लगाया जा रहा है कि ये 60,000 या फिर इसके आसपास हो सकती है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 soc से लेस ये फोन इसमें 64MP का 3x पेरिस्कोप लेंस भी शामिल है। वनप्लस 12 और 12R को आने वाली 23 जनवरी को लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन भी जल्द लॉन्च होने वाला है। नए चिपसेट की वजह से इस बार आपको फोन में AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X100 Pro
शानदार कैमरे के साथ वीवो का एक्स100 प्रो फोन की सीरीज MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर आधारित होगी। Vivo X100 Pro के अंदर 50MP का प्राइमरी लेंस भी शामिल है और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।
Redmi Note 13 Pro+
रेडमी के शानदार फोन को कंपनी 4 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है और ये भारत का पहला फोन होगा जो MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने जा रहा हैं।
कंपनी के ये सभी फोन आने वाले जनवरी के महीनें में लॉन्च होंगे और इन फोन में कई शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटि दे रखी है। दरअसल नये साल में लोग नया फोन खरीदते हैं इसी लिए सभी कंपनियों इन फोन को नये साल के पहले महीनें में लॉन्च होंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे