Special Train For Christmas and New Year 2024: दिल्ली से कटरा तक क्रिसमस- नववर्ष के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, इस-इस दिन होगा संचालन

Special Train For Christmas and New Year 2024: 22 दिसंबर से रेलवे अपने यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। नई दिल्ली से कटरा के लिए त्योहारों पर बढ़ने वाली भीड को देखते हुए एक्सट्रा ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है।

Special Train For Christmas and New Year 2024: क्रिसमस और नया साल बस आ ही गया है ऐसे में लोग परिवार समेत माता वैष्णों के दर्शन के लिए प्लान करते हैं पर बुकिंग ना मिलने की वजह से प्लान कैंसल हो जाता है। घूमने जानें वाले भक्तों की भीड़ के मद्देनजर दो स्पेशल ट्रेन रेलवे शुरू करने जा रही हैं और ये ट्रेनें चार फेरे लगाएंगी। बता दें कि ट्रेनों का शुक्रवार व शनिवार को चलाया जाएगा। ये फैसला रेल ने भीड़ को ध्यान में रखकर लिया है विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला उन सभी लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद है जो माता के दर्शन का प्लान कर रहे हैं।

Special Train For Christmas and New Year 2024: इन दिनों के बीच चलेगी ट्रेन

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए नववर्ष या फिर क्रिसमस की छुट्टियों पर प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सुविधा कटरा जाने वाले यात्रियों के लिए है। रेलवे ने ये स्पेशल ट्रेन (04085/86) व वातानुकूलित ट्रेन (04071/72) का संचालन करने का फैसला किया है और ये दोनों ट्रेन 22 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी साथ ही ट्रेनों का हर शुक्रवार व शनिवार को संचालन भी किया जाएगा।

जानें वाली ट्रेने का ये रहेगा रूट

नई दिल्ली से कटरा तक जाने वाली विशेष ट्रेन (04085) का संचालन 22 और 29 दिसंबर को किया जाएगा।  उधर वातानुकूलित ट्रेन (04071) का संचालन 23 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। इसके अलावा यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलकर रात 12 बजे पर सोनीपत पहुंचेगी। यह ट्रेन सोनीपत के अलावा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला के रास्ते हुए नेक्सट मार्निंग 11.25 बजे कटरा पहुंचेगी।

रिर्टन में मिलेगी ये ट्रेनें

वापसी की बात करें तो ये विशेष ट्रेनें पहली जिसका (04086) संचालन 24 दिसंबर को और 31 दिसंबर तथा वातानुकूलित ट्रेन (04072) का संचालन 25 दिसंबर और साथ ही 1 जनवरी को शाम 6:30 बजे कटरा से होगा। बता दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन अगली सुबह 5 बजे और नई दिल्ली सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों के संचालन से सोनीपत के यात्रियों को बहुत फायदा पहुचेंगा।

पढ़े- Valentine Day IRCTC Tour Package: वैलेंटाइन डे को बनाएं खास, अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करें थाईलैंड, जानें किराया और टूर की अन्य खासयितें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles