IRCTC Jyotirlinga 2024 Tour Package: पेश किया ज्योतिर्लिंग यात्रा टूर पैकेज, 10 दिन का टूर पैकेज 9 जनवरी 2024 से होगा शुरू

IRCTC Jyotirlinga 2024 Tour Package: आईआरसीटीसी नये साल के लिए एक के बाद एक कई टूर पैकेज पेश कर रही है। अब इसी कड़ी में एक टूर पैकेज ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए भी निकाला है

IRCTC Jyotirlinga 2024 Tour Package: रेलवे बोर्ड इन दिन श्रद्धालुओं पर काफी मेहरबान है, आईआरसीटीसी एक के बाद एक तीर्थ यात्रा प्लान पेश कर रही है। काशी, वैष्णों देवी के बाद अब ज्योतिर्लिंग यात्रा को लेकर इन्होंने टूर प्लान निकाला है। यह टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ के अन्तर्गत पेश किया गया है। बता दें कि ये टूर पैकेज New Year में होगा।  अगर आप भी इसको बुक कराना चाहते हैं तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं।

IRCTC ने नये साल के लिए इस बार ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए सस्ता टूर पैकेज निकाला है। इस टूर पैकेज के जरिए आप देश में स्थित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। IRCTC के टूर पैकेजों में टूरिस्ट सस्ते में और सुविधाओं के साथ यात्रा करते हैं, इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है…

इतने दिनों का है ये टूर

IRCTC ज्योतिर्लिंग की यात्रा ये टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत ऋषिकेश से होगी फिर द्वारका, भीमशंकर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन को सौभाग्य प्राप्त होगा।

इतना होगा किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया लेवल के हिसाब से अलग-अलग है, वैसे इस टूर पैकेज में कुल 767 सीटें हैं जिनमें कंफर्ट वाली सीटें 49 है और स्टैंडर्ड सीटें 70 के आसपास है और वही इकॉनमी सीटें 648 हैं। अगर आप इस टूर पैकेज की यात्रा 2A में करते हैं तो आपको पर पर्सन किराया 42350 रुपये है।

स्टैंडर्ड कैटिगिरी 3A में यात्रा करते हैं तो पर पर्सन 31900 रुपये देना पड़ेगा। इकॉनमी क्लास की बात करें तो इसमें किराया प्रति व्यक्ति 19000 रुपये होगा। इस टूर पैकेज का नाम 7 JYOTIRLINGA YATRA (NZBG28) है। और इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

पढ़े-   http://IRCTC ANDAMAN TOUR PACKAGE: नए साल की छुट्टियों में परिवार संग घूम आएं अंडमान, कम खर्चें पर फुल पैकेज प्लान की देखें डिटेल 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles