iQoo Neo का टीजर लॉन्च 5,160mAh धांसू बैटरी के साथ अमेजिंग कैमरा, जानें डिटेल

iQoo Neo: iQoo Neo सीरीज के लॉन्च होने वाले है दो न्यू अमेजिंग फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स.

iQoo Neo: ओप्पो वीवो तक के हैंडसेट को अब टक्कर देने और सबके होश उड़ने, iQoo स्मार्टफोन कंपनी लॉन्च कर रही है अपने न्यू स्मार्टफोन.अपने ग्राहकों को खुश करते हुए इस बार iQoo अपने iQoo Neo 9 सीरीज के साथ दस्तक देने जा रही है. जानकारी है की इस सीरीज को नए साल तक लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है.

iQoo Neo 9 सीरीज के तहत कंपनी द्वारा दो मॉडल लॉन्च होंगे जो कि iQoo Neo 9 और iQoo Neo 9 Pro 5G Smartphone होंगे. दोनों फोन के लुक लॉन्च हुए टीजर में लोगों को काफी पसंद आ रहे है. दोनों हैंडसेट में आपको लेटेस्ट वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाले है. इसके अलावा दोनों फोन्स अपको 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा बैटरी भी एकदम तगड़ी और दमदार वाली 5,160mAh की दी जा रही है. आइए जानते है लॉन्च होने से पहले इसकी क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आई है.

iQoo Neo Details

सबसे पहले आपको लॉन्च होने जा रहे इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी देते है. इसमें अपको 6.78-इंच AMOLED Display स्क्रीन मिलने वाली है. यह डिसप्ले अपको गोरिल्ला प्रोटेक्शन गिलास के साथ फुल एचडी में अवेलेबल मिलेगी. इसके अलावा इस फोन में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. संभावना है इसमें अपको चार रैम के साथ मॉडल मिलेंगे.

iQoo Neo Series Price

iQoo Neo के लॉन्च होने वाले दोनों हैंडसेट की कीमत अलग अलग रखी जाएगी. बात अगर iQoo Neo 9 की करें तो इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत लगभग 26,900 रुपये होने की संभावना है. वहीं इसके 16GB + 256GB की की 29,300 हो सकती है और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत लगभग 32,800 रुपये होगी.

वहीं इसके अलावा iQoo Neo 9 Pro की कीमत की जानकारी दे तो आपको इसका 12GB + 256GB वेरिएंट वाला मॉडल लगभग 35,100 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा इसका 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल aplo 38,600 रुपये तक का पढ़ने वाला है.

OnePlus Ace 3 Oppo और Vivo की बिक्री करेगा डाउन, मिलेगी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles