LPG Gas Cylinder Price Cut: 2024 की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही साल के पहले दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट में बड़ी कमी देखने को मिल रही है. 1 जनवरी 2024 को राजधानी दिल्ली से मुंबई तक एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट कम हो गए हैं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत देखने को मिली है और उनके रेट में 1.50 से लेकर 4.50 रुपए की कटौती हुई है.
जबकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं. वहीं कुछ समय पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम हुए थे और आज फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में कमी देखने को मिल रही है.
कटौती के बाद जानीए दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत(LPG Gas Cylinder Price Cut)
ऑयल मार्केटिंग कंपनी हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है. आज 2024 के पहले दिन भी एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी हुए हैं. आज कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1.50 के कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1755 हो गए हैं.
IOCL के वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के अलावा कोलकाता में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर 1859 रुपए में मिल रहा है. यहां पर दम 50 पैसे बढ़ाए गए हैं जबकि मुंबई में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1710 रुपए है. चेन्नई में अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1929 है.
22 दिसंबर को हुई थी बड़ी कटौती
इसके पहले 22 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की थी और क्रिसमस के अवसर पर सबको बड़ा गिफ्ट दिया था. उसे समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपए की कटौती हुई थी जिसके बाद दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1796 से घटकर 1757 रुपए हो गए थे.
तारीख दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
1 जनवरी 2024 1755.50 1869 1708.50 1924.50
22 दिसंबर 2023 1757 1868.50 1710 1929
1 दिसंबर 2023 1796.50 1908 1749 1968.50
16 नवंबर 2023 1775.50 1885.50 1728 1942
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे