Fraud Alert Tips: अब नहीं हो पाएगें स्कैमर्स के शिकार, ऑनलाइन फ्रॉड से बचें ऐसें, सेफ्टी के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

Fraud Alert Tips: ऑनलाइन फ्रॉड अब आम बात है, कभी कोई ठगों के चंगुल में फंस जाता है तो कभी कोई, पर अब आप नहीं। पर उसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें।

Fraud Alert Tips: आजकल फ्रॉड का जमाना है, जहां देखों वहीं स्कैमर्स फ्रॉर्ड कर रहे हैं। पैसों की ठगी कर रहे हैं। पलक झपकते ही आपका नुकसान हो जाता है। अलर्ट मैसेज्स के बावजूद भी स्कैमर्स इतने शार्प है कि अपनी ठगी का शिकार सामने वाले को बना ही लेते हैं। अगर आप भी इनके जाल में कभी ना कभी फंस चुके है या कहीं फंस ना जाएं तो उसके लिए आपको बेहद ही जागरूक रहने की जरूरत हैं। आजकल व्हॉट्सऐप का यूजर बेस काफी ज्यादा है, यही वजह है कि स्कैमर्स व्हॉट्सऐप पर लोगों को ठगने लगे हैं और छोटी सी लापरवाही आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है, स्कैमर्स से बचने के लिए किन जरूरी बातों को आप ध्यान रख सकते हैं आइए जानते हैं..

Fraud Alert Tips: ऐसे बचें स्कैमर्स से

क्लिक सोचसमझ कर ही करें

व्हॉट्सऐप पर आए अनजान लिंक पर क्लिक से पहले 100 बार सोचें, लिंक में वायरस या मैलवेयर हो सकता है जो डिवाइस में घुसकर निजी जानकारी चुरा सकता है

पर्सनल जानकारी न करें शेयर

स्कैमर्स आपको बातों के जाल में फंसाकर आपसे बैंक अकाउंट-कार्ड डिटेल्स और पासवर्ड निकालने की कोशिश करेंगे, आपको कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी है

लालच बुरी बला है

स्कैमर्स आपको पैसे जीतने का लालच देंगे लेकिन अगर आप ऐसे किसी लालच में फंसे तो स्कैम करने वाला आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूर लगाएं

व्हॉट्सऐप पर सेफ्टी के लिए एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर जरूर लगाएं, इसके लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऐनेबल करें

जरूर करें अकाउंट को रिपोर्ट

अनजान नंबर से व्हॉट्सऐप पर स्कैम मैसेज आए तो तुरंत ऐसे अकाउंट को रिपोर्ट करें, रिपोर्ट करने के लिए चैट में ऊपर की तरफ नजर आ रहे थ्री डॉट पर टैप करें, इसके बाद More में रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Also Read- http://बाहुबली फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है SAMSUNG GALAXY M15,6000MAH बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles