Ayodhya Visiting Places: अयोध्या में यहां नहीं घूमे तो कहीं नहीं घूमें....

Author: Deepika Sharma Published Date: 3/01/2024

Photo Credit: Google

आप अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद कुछ और जगहों पर भी भ्रमण कर सकते हैं। हम आपको इन्हीं में से कुछ की जानकारी दे रहे हैं। 

जानिए

Photo Credit: Google

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की हर ओर चर्चा है। आने वाले दिनों में अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ दिखेगी।

जल्द

Photo Credit: Google

ये प्राचीन मंदिर सरयू तट पर है। मान्यता है कि अयोध्या वापस आने के बाद राम ने ये स्थान पवनपुत्र हनुमान को दे दिया था। मान्यता है कि हनुमान यहां स्वयं वास करते हैं।

हनुमान गढ़ी

Photo Credit: Google

सरयू नदी के किनारे स्थित घाटों की एक श्रंखला है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम भी इसी पैड़ी पर स्नान करने आते थे। यहां स्नान करने से पाप धूल जाते हैं।

राम की पैड़ी

Photo Credit: Google

ये राम मंदिर के परिसर में ही मौजूद एक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि माता सीता ने इस रसोई में पंच ऋषियों को भोजन करवाया था।

सीता रसोई

Photo Credit: Google

मान्यता है कि भगवान राम के पिता राजा दशरथ ने त्रेता युग में इसकी स्थापना की थी।

दशरथ महल

Photo Credit: Google

अब ये मंदिर है जिसमें दशरथ, कौशल्या, केकई, सुमित्रा समेत राम, सीता, भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण की मूर्तियां हैं। 

इनकी मूर्तियां

Photo Credit: Google

ये महान संत-कवि गोस्वामी तुलसीदास जी को समर्पित है। परिसर में स्थित अयोध्या शोध संस्थान के पास तुलसीदास पर साहित्यिक रचनाओं का एक बड़ा भंडार है।

 तुलसी स्मारक भवन

Photo Credit: Google

ऐसी मान्यता है की माता केकई ने प्रभु श्री राम और देवी सीता को यह महल उपहार स्वरुप दिया था। मान्यता है कि यह राम-सीता का व्यक्तिगत महल था।

कनक महल 

Photo Credit: Google

Parmanand Ji Daily Rooutine Facts: जीवन सफल बनाने के लिए, जानिए महाराज जी की दिनचर्या

और ये भी पढ़ें