Realme C67: अगर आप रियलमी के लवर है तो आपके लिए आ चुका है भारी भरकम डिस्काउंट के साथ एक नया स्मार्टफोन. यह स्मार्टफोन कोई और नहीं बल्कि रियलमी C 67 है. इसमें अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक बेहतरीन मिलने वाले है.
इसके अलावा इस फोन के लुक और डिज़ाइन की अगर जानकारी दे तो अपको इसकी बॉडी शानदार और आकर्षित लुक में मिलेगी. बैटरी के मामले में इसमें आपको धाकड़ और दमदार बैटरी बैकअप दिया जाता है जो लंबा चलेगा. साथ ही अगर आप इसको लेते है तो इसपर आपको छूट भी दी जा रही है. आइए जानते है पूरे विस्तार से इस फोन की जानकारी.
Realme C67 5G की कीमत जानिए
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. इसमें अपको 4GB+128GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा. दोनों मॉडल की कीमत अलग अलग है. इसके 6जीबी वाले मॉडल की कीमत आपको बाजार में ₹16,999 रुपए पढ़ने वाली है. लेकिन अगर आप इसको ऑनलाइन लेंगे तो आपको यह फोन 13999 रुपये का आसानी से मिल जायेगा. इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card पर आपको 5 % तक का कैशबैक मिल जायेगा.
Realme C67 5G के सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme C67 5G में आपको एक बड़ी डिस्प्ले दी जा रही है. जो अपको फुल एचडी होने के साथ साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.72-inch FullHD+ डिस्प्ले में मिलेगी.
Realme C67 की दमदार बैटरी
इस फोन की बैटरी अपको दमदार वाली तगड़ी 5000mAh की दी गई है, जो 33W SuperVOOC स्पोर्ट के साथ है.
Realme C67 का शानदार कैमरा
इस Realme के स्मार्टफोन में आपकी वीडियो और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा बैक साइड दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका आप 50MP का प्राइमरी सेंसर लेंस के साथ मिलेगा और दूसरा कैमरा अपको इसका 2MP Porait Sensor लेंस के साथ है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फर्राटेदार स्पीड के साथ Hero Xtreme 160R 4V पेश, जानिए तमाम फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे