Long Hair Tips: श्रद्धा कपूर की तरह चाहते हैं खूबसूरत बाल, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड्स 

Author: JYOTI MISHRA         Published Date: 12/01/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में हर लड़की लंबा और खूबसूरत बाल चाहती है. लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

लंबे बाल  

Photo Credit: Google

प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है जिसका सीधा असर हमारे बालों और स्किन पर पड़ता है.इसके वजह से बाल टूटने लगते हैं.  

प्रदूषण का बालों पर पड़ता है असर 

Photo Credit: Google

बालों को अगर आप मजबूत बनाना चाहते हैं तो अपने खाने में कुछ सुपर फूड्स को शामिल कर सकते हैं. जैसे केला चिया सीड्स आदि.   

बालों को मजबूत बनाएंगे यह फूड्स   

Photo Credit: Google

एवोकाडो काफी फायदेमंद माना जाता है, इससे आप सलाद के तौर पर खा सकते है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई स्कैल्प में मौजूद पोर्स की मरम्मत करता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

एवोकाडो 

Photo Credit: Google

चिया सीड्स खाने से वैसे तो कई फायदे हो सकते हैं, लेकिन खाने से बालों को काफी फायदा हो सकता है, इससे हेयर रूट्स को पोषण मिलता है. साथ ही बाल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाती है. 

चिया सीड्स 

Photo Credit: Google

अमरूद जितना ज्यादा पका हुआ होगा, उतना ही पौष्टिक होगा। पके अमरूद को खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती। खाने से बालों को काफी फायदा हो सकता है,.

अमरूद  

Photo Credit: Google

गोजी बैरीज एक स्वादिष्ट फल है जिसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन ई और अमीनो एसिड पाया जाता है. साथ ही इसे खाने से फॉस्फोरस, कॉपर और आयरन मिलता है जो बालों की ग्रोथ और पोषण में मदद करता है. 

गोजी बैरीज 

Photo Credit: Google

शकरकंद एक बेहद पौष्टिक आहार है, इसमें बीटा कैरोटीन पाया जाता है, जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. इससे स्कैल्प में बंद पोर्स खुलने लगते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगता है.

शकरकंद 

Photo Credit: Google

Designer Saree Collection: मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर साड़ियां, देखें यहां

और ये भी पढ़ें