Best Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपए का है बजट तो इन शानदार गाड़ियों में से चुन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Best Cars Under 10 Lakhs: अगर बजट सिर्फ 10 लाख के अंदर है तो बेस्ट कारों की कलैक्शन पर आप भी सभी विकल्पों को यहां जान सकते हैं।

Best Cars Under 10 Lakhs: कार आज आम हो गई है, 3 लाख से शुरू होकर कार कई लाखों-करोड़ों में खरीदी जा सकती है। पर बात ये है कि हर इंसान कार को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से खरीदता है। अगर आप भी चाहते हैं कि 10 लाख के अंदर कोई बेहतर कार अपने पर्सनल या फिर फैमली के लिए मिल जाएं तो आज हमारे पास इस लेख में आपके लिए कई बेहतर ऑप्शन है आइए जानते हैं

Best Cars Under 10 Lakhs: बेस्ट कारें और कीमतें

1. Maruti Suzuki Brezza

हाल ही में लॉन्च मारुति सुजुकी की इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से 13.96 लाख रुपए के बीच है। बता दें मारूति ने इस कार में एक 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन शामिल किया हुआ है। सुरक्षा और सेफ्टी के मामले में भी इस कार को ग्लोबल NCAP से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है और ये कार 20.15 किलोमीटर तक का माइलेज देती है।

2. Honda Amaze

यह कार मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में मिलती है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.63 लाख रुपए है जबकि इसका टॉप एंड मॉडल 11.50 लाख रुपए है।

3. Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा की इस 7 सीटर कार काफी स्पेशियस है और इसमे एक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ तैयार किया गया है। इसका इंजन 100 पीएस की पॉवर और 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपए से 11.78 लाख रुपए के बीच है।

4. Tata Nexon

इस कार में दो इंजन ऑप्शन दे रखें है और इसमे पहला 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस का पॉवर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है इसके अलावा दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 110PS की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क को प्रोड्यूस कर सकता है। साथ ही इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपए से 13.95 लाख रुपए के बीच है।

5. Hyundai i20

Hyundai की यह हैचबैक कार ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है। इस कार में एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.03 लाख रुपए से 11.54 लाख रुपए के बीच है।

6. Kia Sonet

किया सोनेट‎‌ के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सोनेट‎‌ का माइलेज 18.4 किमी/लीटर है। सोनेट‎‌ 5 सीटर है और लम्बाई 3995mm, चौड़ाई 1790 और व्हीलबेस 2500 है।

पढ़े-

Honda Activa जल्दी से 20 हजार में लेकर आएं घर कि देरी तो पड़ेगा पछताना, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles