Author: Vidhan News Desk Published Date: 25/01/2024
Photo Credit: Google
म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट जोखिम से भरा होता है, लेकिन बड़ी तादाद में लोगों अपने छोटे-छोटे बजत को निवेश कर एक बढ़ियां फंड तैयार कर रहे हैं।
Photo Credit: Google
पिछले साल 2023 में कई म्युचुअल फंड ने एक साल में 60 फीसदी के ज्यादा का रिटर्न दिया और उम्मीद की जा रही है New Year 2024 में भी ये अपने निवेशकों को मालामाल कर सकता है।
Photo Credit: Google
अगर आपने इनमें 1 लाख रुपये का निवेश किया तो आपको निवेश बढ़कर 1,60,000 रुपये से ज्यादा का हो गया। यानी 1 के निवेश पर एक साल में 60,000 रुपए से ज्यादा का फायदा।
Photo Credit: Google
Axis Nifty एक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है। पिछले साल इसने अपने निवेशकों को 61 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया।
Photo Credit: Google
Motilal Oswal S&P बीएसई एन्हांस्ड वैल्यू इंडेक्स म्युचुअल फंड है. इसने साल 2023 में अपने निवेशकों को 61 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा दिया।
Photo Credit: Google
Edelweiss Nifty Midcap एडलविस निफ्टी मिडकैप म्युचुअल फंड मेडिकल स्टॉक में निवेश के लिए जाना जाता है। पिछले साल इसने अपने निवेशकों को 52 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया।
Photo Credit: Google
बेस्ट इंडेक्स फंड में सुमार ICICI Prudential पिछले साल अपने निवेशकों 57.5 प्रतिशत तक का लाभ दिया।
Photo Credit: Google
Aditya Birla Sun Life निफ्टी यह एक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है। इसने पिछले अपने निवेशकों को 61.50 फीसदे से ज्यादा का रिटर्न दिया।
Photo Credit: Google
यह आर्टिकल पिछले 1 साल 2023 में बेहतरीन म्युचुअल फंड रिटर्न पर आधिरत है, न कि किसी तरह से निवेश की सलाह। म्युचुअल फंड में बाजार जोखिम के अधीन होता है। ऐसे में एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।
Photo Credit: Google