Bajaj Pulsar N150 कुल 11 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कर लाएं घर, जानें ईएमआई

Bajaj Pulsar N150: बजाज की स्पोर्ट्स लुक वाली फर्राटेदार टॉप स्पीड में Bajaj Pulsar N150 खरीदें सस्ते ईएमआई प्लान पर.

Bajaj Pulsar N150: Bajaj की अगर बाइक लेने का विचार है. तो बजाज की स्पोर्ट्स बाइक यानी Bajaj Pulsar N150 Sports Bike लाएं घर. यह बाइक आपको बिलकुल बजट के साथ फाइनेंस प्लान पर भी आराम से मिल जाएगी. बाइक के लुक और डिज़ाइन की अगर बात करें तो इस बाइक का लुक काफ़ी स्पोर्ट्स और शानदार बॉडी के साथ दिया गया है, जिसको देख युवाओं का दिल अट्रैक्ट हो रहा है.

इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एक से बढ़कर एक शानदार और लाजवाब दिए जा रहे है. इसमें अपको इंजन भी एकदम फर्राटेदार दिया है जो अपको तगड़ी स्पीड देने में सक्षम है. तो अगर आप इस बाइक को लेने वाले है और पैसे की चिंता की वजह से ले नहीं पा रहे, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नही. अब आप इस बाइक को कुल 11 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर भी आराम से ले सकते है. आइए जानें इस बजाज की स्पोर्ट्स बाइक की जानकारी.

कीमत और फाइनेंस प्लान

सबसे पहले आपको बजाज की Bajaj Pulsar N150 Bike की कीमत की डिटेल्स देते है.
ये बजाज की बजाय पल्सर एन150 के स्टैण्डर्ड वेरिएंट को आप 1,17,677 रुपये के साथ खरीद सकते है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी बढ़कर 1,38,937 रुपये तक हो जाती है.

अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है. तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी आराम से ले सकते है. इसके लिए आपको पहले बैंक से 1,27,937 रुपये का लोन लेना होगा. इसके बाद आपको लोन मिल जाए तो अपको यह लोन 3 साल के लिए दिया जायेगा.जिस पर आपको 9.7 प्रतिशत का ब्याज देना है. इसके बाद आपको केवल 11 हजार रुपये डाउन पेमेंट देनी है. इसके बाद आपको ईएमआई के तौर पर 4,110 रुपये की मंथली ईएमआई देनी है.

इंजन की डिटेल्स

इंजन की जानकारी दें तो अपको बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला इंजन 149.68cc का इंजन के तौर पर दिया है. यह इंजन अपको 14.5 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

 

फर्राटेदार रेंज के साथ Yamaha Neo Electric Scooter ने भरी रफ्तार, जानें कीमत और खास फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles