Plants Without Sunlight: बिना धूप के बढ़ने वाले हैं ये पौधें, घर में अंदर रखकर बढ़ाएं खूबसूरती

Plants Without Sunlight: कुछ पौधें इन्डोर होते है, तो कुछ आउटडोर होते है और पौधें घर की खूबसूरती का कारण बनते हैं।

Plants Without Sunlight: पौधे इन्डोर हो या आउटडोर, घर की खूबसूरती ही बढ़ाते हैं। कुछ पौधे जहां खूबसूरती का कारण बनते है वहीं दूसरे पौधे शुभ और जड़ी बूटी के लिए इस्ते माल किये जाते हैं। पौधों का रखरखाव बेहद जरूरी होता है। पर कभी समय ना मिलने की वजह से हम उनका ध्यान नहीं रख पाते हैं। बता दें कि कुछ पौधे ऐसे भी है जो बिना धूप के बढ़ जाते है उनको रख-रखाव की इतनी जरूरत नहीं होती है, तो चलिए जानते हैं इन पौधों के बारें में..

Plants Without Sunlight: इन पौधों को रखें

घर में पौधे लगाने से खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.घर के अंदर धूप न लगने से ज्यादातर पौधे सूख जाते हैं। कुछ इंडोर प्लांट बिना धूप के छाया में बढ़ते हैं, इन्हें रखें

पेपरोमिया प्लांट

पेपरोमिया प्लांट एक ऐसा पौधा होता है जिसको ग्रो करने के लिए धूप की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप इसको घर में रखकर इसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

एरेका पाम

एरेका पाम खूबसूरत पौधा है, छाया में तेजी से ग्रो करता है और खूबसूरती के मामले में इस का कोई जवाब नहीं है आप इसको भी घर के अंदर लगा सकते हैं।

कैलाथिया का पौधा

कैलाथिया का पौधा भी धूप के बिना आसानी से ग्रो करता है और इसके फैलाव से पौधा काफी घना भी दिखता है।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट घर में लगा सकते हैं, ये भी छाया में बढ़ता है इसलिए इस पौधे को भी आप घर में रख सकते हैं।

मनी प्लांट

मनी प्लांट लगभग सभी के घर में पाया जाता है और ये पौधा कम रोशनी में आसानी से बढ़ता है। इसको भी आप घर में उगा सकते हैं। इन सभी पौधों को लगाकर घर को आकर्षक लुक दे सकते हैं।

Money Plant Tips: मनी प्लांट लगाते समय नहीं करें यह गलतियां, हो सकता है नुकसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles