Home धर्म/ज्योतिष Aaj Ka Panchang 17 July 2024: देवशयनी एकादशी पर बेहद खास संयोग,...

Aaj Ka Panchang 17 July 2024: देवशयनी एकादशी पर बेहद खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त समेत तमाम बात, पढ़ें- बुधवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 17 July 2024: आज 17 जुलाई, आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि और दिन बुधवार है। आज का पंचांग में आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं शुभ-अशुभ योग, अभिजीत मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल से तमाम जानकारी...

Budhwar Ka Panchang, Aaj Ka Rahukaal, Aaj Ka Shubh Muhurat,  Aaj Ka Choghadiya, Aaj ka Panchang
Budhwar Ka Panchang

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 17 July 2024): आज 17 जुलाई 2024 दिन बुधवार, 26, आषाढ़ मास (Ashadh Month) शुक्ल पक्ष उदया तिथि एकादशी और उसके बाद द्वादशी तिथि, 2081 पिङ्गल, विक्रम सम्वत। सूर्योदय का समय प्रातः 05.34 AM बजे एवं सूर्यास्त का समय शाम 07.20 PM बजे रहेगा। चन्द्रोदय 15:45 AM, चन्द्रास्त 02:06 AM, जुलाई 18।

आषाढ़ मास (Ashadh Month) शुक्ल पक्ष उदया तिथि एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2024) के रूप में मनाया जाता है। मान्यता के मुताबिक इस तिथि से जगत का पालनकर्ता भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार माह के शयनकाल में चले जाते हैं और इस दिन से ही चातुर्मास (Chaturmas 2024) लग जाता है और तमाम तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी तक सभी तरह के मांगलिक कार्य की मनाही होती है। भगवान विष्णु के शयनकाल में जाने के बाद सृष्टि यानी जगत के संचालन का कार्यभार भगवान शिव (Lord Shiva) भोले शंकर संभालते हैं।

आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि बुधवार रात 21.03 बजे तक रहेगी, इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। इसके साथ ही आज अनुराधा नक्षत्र और शुक्ल योग का खास संयोग भी बन रहा है। अनुराधा नक्षत्र गुरुवार सुबह 06.13 बजे तक रहेगा और उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लग जाएगा। इसके साथ ही शुक्ल योग गुरुवार अहले सुबह 03.13 बजे तक रहेगा। वृश्चिक राशि में चंद्रमा मौजूद रहेंगे।

अगर आप आज कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो आपको अभिजित मुहूर्त और राहुकाल का समय जरूर नोट कर लेना चाहिए। आज अभिजित मुहूर्त का योग नहीं है। जबकि अशुभ मुहूर्त का राहुकाल सुबह 12.27 बजे से 14.10 बजे तक रहेगा।

तो आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं आज बुधवार (Budhwar Panchang 17 July 2024) के दैनिक पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास, पक्ष समेत कई चीजों के बारे में।

Exit mobile version