Hariyali Teej 2024: सुहागन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है और इस दिन महिलाएं व्रत रखती है। हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है और इस दिन महिलाएं व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
साल 2024 में कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत?
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण माह की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस बार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 07 अगस्त 2024 को है यानी इसी दिन हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा। 07 अगस्त को रवि योग, परिघ योग और शिव योग का संयोग बन रहा है, जो कि कई राशियों के लिए बेहद शुभ होगा और इस राशियों को काफी लाभ मिलने वाला है। तो आईए जानते हैं किन राशियों का होगा भाग्य उदय।
हरियाली तीज पर इन राशियों की बदलेगी किस्मत (Hariyali Teej 2024)
तुला राशि:
तुला राशि के जातकों के लिए हरियाली तीज बेहद खास है और इस मौके पर तुला राशि की के जातकों की किस्मत बदलेगी। शादीशुदा कपल का घर खरीदने का संजोग बन रहा है वही पिता के सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।
मकर राशि:
कारोबारियों को कर्ज से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है, जिससे एक बार फिर बिजनेस में तेजी आएगी। अच्छा मुनाफा होने के कारण आर्थिक स्थिति भी पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगी।
मीन राशि:
नौकरीपेशा लोगों की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। मीन राशि के लोगों की बहन का रिश्ता तय होने की संभावना है। दुकानदार जल्द ही नई दुकान खरीद सकते हैं।
वृश्चिक राशि:
बिजनेसमैन की कुंडली में नई कार खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। इसके अलावा माता-पिता से उपहार भी मिल सकता है।
कुंभ राशि:
खेल, हेल्थ और मनोरंजन के क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों की मनचाही कंपनी में जॉब लग सकती है। जहां सैलरी तो ज्यादा मिलेगी ही। इसी के साथ पद में भी इजाफा होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।