आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 11 Sept 2024): आज 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार, 23, भाद्रपद मास (Bhadrapada Maas) शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि, 2081 पिङ्गल, विक्रम सम्वत। आज सूर्योदय का समय प्रातः 06.04 AM बजे एवं सूर्यास्त का समय शाम 06.31 PM बजे रहेगा। चन्द्रोदय 01:20 PM, चन्द्रास्त 11:26 PM।
आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि यानी राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) है। मान्यता के मुताबिक आज ही के दिन राधा रानी वृंदावन के बरसाना की धरती पर अवतरित हुई थीं। राधा अष्टमी का पावन पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के आठवें दिन मनाया जाता है। आप सभी को राधा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं… बधाई… आप सभी पर राधा रानी के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की सदैव कृपा बनी रहे।
तो आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं आज बुधवार (Budhwar Panchang 11 Sept 2024) के दैनिक पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास, पक्ष समेत कई चीजों के बारे में।