Home धर्म/ज्योतिष Aaj Ka Panchang 2 September 2025: भाद्रपद शुक्ल दशमी पर बने ये मुहूर्त,...

Aaj Ka Panchang 2 September 2025: भाद्रपद शुक्ल दशमी पर बने ये मुहूर्त, जानें- मंगलवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 2 September: आज 2 सितंबर, भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि और दिन मंगलवार है। आज का पंचांग में आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते हैं शुभ-अशुभ योग, अभिजीत मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल से तमाम जानकारी...

Mangalwar Ka Panchang, Aaj Ka Rahukaal, Aaj Ka Shubh Muhurat,  Aaj Ka Choghadiya, Aaj ka Panchang
Mangalwar Ka Panchang

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 September 2025): आज 2 सितंबर 2025 दिन मंगलवार, 25, भाद्रपद मास (Bhadrapada Maas), शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha), दशमी तिथि (Dashami Tithi), 2082 कालयुक्त, विक्रम सम्वत। आज सूर्योदय का समय प्रातः 06.00 AM बजे एवं सूर्यास्त का समय शाम 06.41 PM बजे रहेगा। आज चन्द्रोदय 03.01 PM और चन्द्रास्त 01.07 PM, सितम्बर 03

भाद्रपद मास शुक्ल दशमी षष्ठी 03.53 AM, सितम्बर 03 तक, इसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। साथ ही वृश्चिक राशि में चंद्रमा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही आज मूल नक्षत्र और प्रीति योग का खास संयोग रहेगा। अगर आप आज कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो आपको अभिजित मुहूर्त और राहुकाल का समय जरूर नोट कर लेना चाहिए। शुभ समय का अभिजित मुहूर्त 11.55 AM से 12.46 PM बजे तक, जबकि अशुभ मुहूर्त का राहुकाल 03.31 PM से 05.06 PM बजे तक रहेगा।

तो आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं आज मंगलवार (Mangalwar Panchang 2 September 2025) के दैनिक पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास, पक्ष समेत कई चीजों के बारे में।

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)