आज सूर्योदय का समय प्रातः 05.41 AM बजे एवं सूर्यास्त का समय शाम 06.56 PM बजे रहेगा। चन्द्रोदय 07.22 AM, चन्द्रास्त 10.14 PM तक रहेगा। वैशाख मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि 02:12 PM तक रहेगा, इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। साथ ही वृषभ राशि में चंद्रमा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही आज रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग का खास संयोग रहेगा।
अगर आप आज कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो आपको अभिजित मुहूर्त और राहुकाल का समय जरूर नोट कर लेना चाहिए। शुभ समय का अभिजित मुहूर्त कोई नहीं, जबकि अशुभ मुहूर्त का राहुकाल 12.18 PM से 01.58 AM बजे तक रहेगा।
तो आइये आचार्य आशीष राघव द्विवेदी से जानते हैं आज बुधवार (Budhwar Panchang 30 April 2025) के दैनिक पंचांग में शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास, पक्ष समेत कई चीजों के बारे में।