
Aaj Ka Rashifal 13 July 2024: आज 13 जुलाई 2024, दिन शनिवार और आषाढ़ मास शुक्ल उदया तिथि सप्तमी और उसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। ऐसे में आज आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन भी है। माता रानी के भक्त आज उनके आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। आप सभी वो गुप्त नवरात्रि के आठवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई। आप और आपके परिजनों पर सदैव माता रानी महागौरी की कृपा बनी रहे और आपकी सभी मनोरथ पूरी हो।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (Astro Tips) का वर्णन किया गया है। हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है। ग्रह–नक्षत्रों की चाल से राशिफल (Horoscope Today) का आकलन किया जाता है। राशिफल (Shukrawar Ka Rashifal) में दिए गए फलादेश को जन्म राशि (Jyotish Tips) के अनुसार देखना बेहतर है।