
Aaj Ka Rashifal 25 February 2025: आज 25 फरवरी 2025, फाल्गुन मास (Phalgun Mahina), कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha), द्वादशी तिथि (Dwadashi Tithi) और दिन मंगलवार है। हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है। ग्रह–नक्षत्रों की चाल से राशिफल (Horoscope Today) का आकलन किया जाता है। राशिफल (Mangalwar Ka Rashifal) में दिए गए फलादेश को जन्म राशि (Jyotish Tips) के अनुसार देखना बेहतर है।
अगर आपको अपनी जन्म राशि नहीं मालूम तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानिए 25 फरवरी 2025 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। यहां जानें मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए आज मंगलवार का दिन कैसा रहेगा…