
Aaj Ka Rashifal 26 August 2024: आज 26 अगस्त 2024, भाद्रपद मास (Bhadrapad Mahina) कृष्ण पक्ष,अष्टमी तिथि और दिन सोमवार है। यानी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) है। आज की के दिन द्वापर युग में भगवान कृष्ण धरती पर अवतरित हुए है। आप सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं (Happy Krishna Janmashtami) और बधाई। आप सभी पर जगत के पालनकर्ता कान्हा और माता रानी राधा की सदैव कृपा बनी रहे।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों (Astro Tips) का वर्णन किया गया है। हर राशि का एक स्वामी ग्रह होता है। ग्रह–नक्षत्रों की चाल से राशिफल (Horoscope Today) का आकलन किया जाता है। राशिफल (Somwar Ka Rashifal) में दिए गए फलादेश को जन्म राशि (Jyotish Tips) के अनुसार देखना बेहतर है।
अगर आपको अपनी जन्म राशि नहीं मालूम तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। आचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानिए 26 अगस्त 2024 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। यहां जानें मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए आज सोमवार का दिन कैसा रहेगा…