Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन ना करें ये गलतियां, वरना रुष्ट हो जाएगी माता लक्ष्मी, कई जन्मों तक रहेंगे कंगाल

Akshaya Tritiya 2025: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण है। इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। 30 अप्रैल को परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी। तो आइये जानते हैं इस त्यौहार का महत्व...

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya festival) का त्यौहार मनाया जाएगा. धर्मशास्त्र के अनुसार इस दिन किए गए सभी कार्य का शुभ फल मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन अगर आप कोई शुभ काम करते हैं तो आपको जन्म-जन्मांतर तक इसका फल मिलता है.लेकिन इस दिन कुछ गलत काम नहीं करना चाहिए वरना आप कई जन्मों तक गरीब रह जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे एक बात बताए गए हैं जिसका आपको पालन करना चाहिए.

पवित्र नदी में करें स्नान (Akshaya Tritiya 2025)

अक्षय तृतीया के दिन गंगा या समुद्र में स्नान करना क्या किसी पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना जाता है और अगर आपके घर के आसपास कोई पवित्र नदी नहीं है तो पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें.

भगवान परशुराम की करें पूजा

अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम के अवतार परशुराम की पूजा करनी चाहिए और पंचामृत से स्नान करना चाहिए.इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन नर नारायण की पूजा करना चाहिए. जो यह गेहूं का सत्तू नर नारायण को अर्पित करना चाहिए और भगवान परशुराम के लिए ककड़ी और हायग्रीव को भीगी हुई चने की दाल अर्पित करनी चाहिए.

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

अक्षय तृतीया के दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. जो व्यक्ति मांस मदिरा का सेवन करता है उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और कई जन्मों तक उसे धन की समस्याएं होती है.

अक्षय तृतीया के दिन आप किसी को भी अपशब्द ना बोले. खासकर मां और गुरु का अनादर बिल्कुल भी ना करें वरना आपको कई जन्मों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और आपकी जिंदगी में परेशानियां आ सकती है. जितना हो सके गरीबों की मदद करनी चाहिए. किस दिन किया गया दान पुण्य बहुत ही लाभ देता है.

इस दिन गरीबों का अपमान ना करें वरना माता लक्ष्मी और कुबेर देव आपसे नाराज हो जाएंगे और आपके घर में कंगाली छा जाएगी। इस दिन दान पुण्य करना शुभ माना जाता है।

Also Read:Vastu Tips: घर के इस दिशा में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, चमक जाएगी किस्मत, कर्ज की समस्या होगी खत्म

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles