
Akshaya Tritiya: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बेहद शुभ माना जाता है. यह त्यौहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल मनाया जाता है. इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. इस त्यौहार के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के पूजा का काफी महत्व है. कहा जाता है की माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य और शुभ काम काफी फलदाई माने जाते हैं. सोना चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं क्योंकि सोना चांदी की खरीदारी करना शुभदाई माना जाता है. सोने चांदी के साथ कुछ ऐसी चीज हैं जिन्हें खरीदने से आपको सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होगा. आईए जानते हैं ज्योतिष आचार्य अरविंद त्रिपाठी से इस बारे में विस्तार से…
इन चीजों की खरीदारी माना जाता है शुभ (Akshaya Tritiya)
श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.श्री यंत्र को खरीद कर इस पूजा स्थान पर रख दे इसे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
कौड़ी
अक्षय तृतीया के दिन आप कौड़ी की खरीदारी कर सकते हैं. कौड़ी की खरीदारी करी से माता लक्ष्मी को अर्पित करें इससे आपके घर में सुख शांति का आगमन होगा.
मटका की खरीदारी
अक्षय तृतीया के दिन आप मिट्टी का मटका खरीदें. शास्त्रों के अनुसार मिट्टी का मटका खरीदने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
पीली सरसों
अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों खरीदना बेहद सुविधा माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.
अक्षय तृतीया एक दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाता है ताकि व्यक्ति के जीवन में खुशियां आए और हर तरह की परेशानियां दूर हो जाए। इससे धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती है।
Also Read: Vastu Tips: एक चुटकी नमक का बदल देगा आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।