Home धर्म/ज्योतिष Happy Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश...

Happy Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश , 10 गुना बढ़ेगी बप्पा की कृपा

Anant chaturdashi wishes
Anant chaturdashi wishes

Anant chaturdashi wishes 2024 : सनातन धर्म में Anant chaturdashi का बड़ा ही आध्यात्मिक महत्व है इस साल 17 सितंबर दिन मंगलवार यानी कल अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है । साथ ही भगवान विष्णु जी की अनंत रूप की पूजा की जाती है और सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की जाती है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर बहुत सारे गणेश भक्त व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर अपने मित्रों और परिवार को शुभ संदेश भेजकर अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते हैं. आप भी अपने परिवार जन और मित्रों को ये बधाई संदेश भेजकर बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करें । देखें Anant chaturdashi पर भेजे जाने वाले कुछ खास संदेश .

Anant chaturdashi बधाई संदेश

  • आते बड़े धूम से गणपति जी….जाते बड़े धूम से गणपति जी….आखिर सबसे पहले आकर…हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी, अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम्….उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर। हैप्पी अनंत चतुर्दशी
  • भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे…..जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी ।
  • कर दो हमारे जीवन से….दुख दर्दो का नाश….चिंतामण कर दो कृपा….पुर्ण कर दो सब काज
    अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आपकी तरक्की की हर जगह बात हो ..जब भी कोई मुश्किल आए ..गणेश जी हमेशा आप के साथ हो! हैप्पी अनंत चतुर्दशी!
  • गणेश की ज्योति से नूर मिलता है…सबके दिलों को सुरूर मिलता है….जो भी जाता है गणेश के द्वार कुछ
    ना कुछ जरूर मिलता है. हैप्पी अनंत चतुर्दशी

ये भी पढ़ें-Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा के दिन इस पाठ का जरूर करें जप, व्यापार में मिलेगी तरक्की

  • वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
    निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
    शुभ अनंत चतुर्दशी।
  • गणेश जी का रूप निराला है
    चेहरा भी कितना भोला भाला है
    जिसे भी आती है कोई मुसीबत
    उसे इन्हीं ने तो संभाला है
    अनंत चतुर्दशी और गणेश
    विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
  • अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
    विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
    हर कोई हो स्नेह से बंधा
    मन की भक्ति कर दें अर्पण,
    अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं!
  • गणेश जी आपको नूर दे,
    खुशियाँ आपको संपूर्ण दे।
    आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
    और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी ।
  • बाप्पा जब भी आते, खुशिया साथ लाते
    जब भी वापिस जाते हैं, हमारे गम साथ ले जाते, हैप्पी अनंत चतुर्दशी।
  • रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
    जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
    मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

 

 

Exit mobile version