Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली के भक्त पूरी दुनिया में है। इनको भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है। बता दें कि उनके करोड़ों भक्त हैं, आज भी लाखों हजारों की संख्या में भक्त इनके आश्रम में पहुचंते हैं। कैंची धाम में बाबा नीम करोली का आश्रम है। बाबा नीम करोली के पास ऐसी शक्तियां थी कि आज भी इनके दरबार में भीड़ लगती है।
हनुमान का अवतार है बाबा
बाबा नीम करोली को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है। आज की डेट में उनके करोड़ों भक्त हैं। आपको बता दें कि कैंची धाम में बाबा नीम करोली का आश्रम है। जहां पूरी दुनिया में फेमस है। हनुमान का अवतार माने जाने वाले बाबा सभी दीन-दुखियों की सुनते है और उनकी झोली भरते हैं। कैंची धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मन की मुराद बाबा आज भी पूरी करते हैं हैं
बड़ी-बड़ी पर्सैनेलिटी आती है यहां
फिल्मी स्टार से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन तक, कई बड़ी हस्तियां बाबा की भक्त हैं। नामी-गिरामी हर व्यवसाय से जुड़े लोग यहां आते हैं और अपने बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। बाबा के भक्त पूरी दूनिया में है।
इतने पढ़े लिखे थे बाबा
माना जाता है कि बाबा नीम करोली पढ़े लिखे नहीं थे, लेकिन 17 साल की उम्र में ही उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। उनके पास अपार शक्तियां थी और वो इससे अपने सब भक्तों की समस्या का निदान कर देते थे। बाबा ने कई स्थानों पर भ्रमण किया था और बाबा ने गुजरात के ववानिया मोरबी में तपस्या की थी। बता दें कि बाबा के आश्रम भारत के अलावा विदेशों में भी हैं।
असली नाम था..
नीम करोली बाबा का असली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। बता दें कि उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में 1900 के करीब हुआ था और उनके पिता का नाम दुर्गा प्रसाद शर्मा था। बाबा को लक्ष्मण दास, हांडी वाले बाबा, तिकोनिया वाले बाबा, और तलईया बाबा जैसे नामों से भी जाना जाता था।
बड़ी मान्यता
बाबा के दरबार में आने वाले भक्तों की आज भी ये मान्यता है कि यहां जो कोई भी सच्चे मन से सर झुकाता है। बाबा उनकी मुराद जरूर सुनते है। बाबा अपने भक्तों के हर दुख दर्द को दूर करते हैं।
इस तरह की तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक, Twitter पर फोलो और YouTube पर जरूर सब्सक्राइब करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।