Black Magic: काला जादू जब भी असर करता है तो घर में कई तरह की परेशानी आने लगती है। कई बार हमें समझ नहीं आता कि हमारे साथ इतनी परेशानियां क्यों आ रही है लेकिन यह सब काला जादू का असर होता है और काला जादू होने से नकारात्मकता का घर में वास हो जाता है। समय रहते काला जादू का पहचान करना जरूरी है वरना आपके घर की सारी खुशियां छीन जाएगी और आप कंगाल हो जाएंगे। कुछ ऐसे उपाय हैं जिससे काला जादू की पहचान हो सकती है।
यह संकेत दिखे तो हो जाएं सावधान(Black Magic)
तंत्र शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को जीवन में लगातार धन, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, बीमारी आदि हो रही है, तो यह इस बात का संकेत है की व्यक्ति या उसके परिवार के ऊपर किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास है। अगर घर में मौजूद तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे या फिर घर के आंगन में कोई मृत पक्षी आकर गिर जाए, तो यह भी इस बात का संकेत है कि घर में वास्तु दोष या नकारात्मक ऊर्जा का वास है।
Also Read:Health Alert: बिना धोए अगर आप खाते हैं अंगूर तो हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
जादू-टोने से छुटकारा पाने के कुछ उपाय
• प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करना। पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा करवाने से भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है।
• 21 दिनों तक पीली सरसों, गूगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर बनाई गई धूप को सूर्यास्त के उपले पर डालकर धूप देना चाहिए।
• पानी में नमक, फिटकरी का टुकड़ा डालकर घर में पोंछा लगाने से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
• घर के सदस्यों द्वारा रुद्राक्ष धारण करना एक सबसे सफल उपाय है काला जादू से मुक्ति के लिए।
Also Read:Health Tips: अगर हमेशा थका थका करते हैं महसूस तो इन फूड्स का करें सेवन, शरीर में आएगी ताकत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे