Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले अपने घर ले आएं ये चीजें, प्रसन्न होगी माता रानी, खुल जाएगी किस्मत

Chaitra Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस त्यौहार में 9 दिनों तक भक्त व्रत रखते हैं और माता की पूजा करते हैं।

Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दौरान भक्त 9 दिन व्रत रखते हैं और माता रानी की पूजा करते हैं।  चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू हो रहा है।2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है।

चैत्र नवरात्रि के पहले घर ले आएं ये चीजें ( Chaitra Navratri 2025 )

श्री यंत्र : चैत्र नवरात्रि के पहले आप अपने घर श्री यंत्र लेकर लिए ऐसा करने से आपके घर में धन की कमी दूर हो जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी को श्रीयंत्र बेहद प्रिय है और नवरात्रि के पावन अवसर पर अगर आप अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करेंगे तो माता आपके घर के तरफ आकर्षित होगी और घर में धन की कमी नहीं होगी।

पीतल का हाथी: पीतल के हाथी को सुविधा का प्रतीक माना जाता है और यह शक्ति एकता और हिम्मत का भी प्रतीक होता है। नवरात्रि के पहले दिन अगर आप अपने घर में पीतल का हाथी स्थापित करेंगे तो घर में एकता बनी रहेगी।

सिक्का: चैत्र नवरात्रि के पहले आप अपने घर में चांदी या सोने का सिक्का खरीदें और 9 दिन तक रोजाना इसकी पूजा करें फिर इसे तिजोरी में रख दीजिए ऐसा करने से आपके घर में पैसों की कमी नहीं होगी।

सुहाग का समान : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के शुभ मुहूर्त में माता रानी को सोलह सिंगार की वस्तुएं अर्पित कीजिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से महिलाओं को सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है।

शंखपुष्पी जड़: नवरात्रि के पहले दिन आप अपने घर में शंखपुष्पी का जड़ लेकर आई ए और इसे धन वाले जगह पर रख दीजिए ऐसा करने से आपको पैसे की कमी नहीं होगी

चैत्र नवरात्रि कैलेंडर 
दिन (Day)तिथि (Date)वारदेवी पूजा (Devi Puja)
पहला दिन30 मार्च 2025रिववारमां शैलपुत्री
दूसरा दिन31 मार्च 2025सोमवारमां ब्रह्मचारिणी
तीसरा दिन01 अप्रैल 2025मंगलवारमां चंद्रघंटा
चौथा दिन02 अप्रैल 2025बुधवारमां कूष्मांडा
पांचवा दिन03 अप्रैल 2025गुरुवारमां स्कंदमाता
छठवां दिन04 अप्रैल 2025शुक्रवारमां कात्यायनी
सातवां दिन05 अप्रैल 2025शनिवारमां कालरात्रि
आठवां दिन06 अप्रैल 2025रविवारमां महागौरी
नौवां दिन07 अप्रैल 2025सोमवारमां सिद्धिदात्री

 

Also Read: Chaitra Navratri 2025: कब से शुरू हो रहा है चैत्र नवरात्र? जानिए इस बार किस पर सवार होकर आएगी मां दुर्गा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles