Choice Of Flowers In Astrology: फूलों की पंसद के अनुसार जानें कैसा है आपका स्वभाव

Choice Of Flowers In Astrology: जहां मंदिरों में भगवान का फूलों से श्रृंगार किया जाता है, वहीं पूजा-अनुष्ठानों में भी इनका प्रमुख स्थान होता है। फूल उस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं....

Choice Of Flowers In Astrology: जहां मंदिरों में भगवान का फूलों से श्रृंगार किया जाता है, वहीं पूजा-अनुष्ठानों में भी इनका प्रमुख स्थान होता है। फूल उस जगह की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। शादी जैसे समारोहों में फूलों का प्रयोग करने से वहां का माहौल सकारात्मक रहता है। फूल न केवल सुंदरता का प्रतीक हैं बल्कि प्यार का भी प्रतीक हैं, लोग एक-दूसरे को फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। फूलों के मामले में हर किसी की पसंद-नापसंद अलग-अलग होती है। ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो फूलों के चयन के साथ-साथ हम महिलाओं की पसंद, उनके स्वभाव और गुणों के बारे में भी जान सकते हैं।

Choice Of Flowers In Astrology: आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ फूलों के बारे में

खिले हुए फूलों का गुच्छा

अगर आपको खिले हुए फूलों का गुलदस्ता पसंद है तो आप परंपराओं में विश्वास रखने वाली महिला हैं। अपनी शील की रक्षा करने की कला उनमें प्रचुर मात्रा में होती है। ऐसी महिलाएं पूरे परिवार को साथ लेकर चलती हैं। लाख विवादों के बाद भी उनकी प्राथमिकता यही रहती है कि परिवार न टूटे। आप कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेते हैं और निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचते हैं, यहां तक कि फूलों के गुच्छों में लगे कांटे भी आपको बुरे नहीं लगते हैं।

यह भी पढ़े:- Color Astrology : दिन के हिसाब से कपड़ा पहनें तो हो जाएगी लाइफ चेंज!

गेंदे का फूल

यदि किसी महिला को गेंदे का फूल पसंद है तो वह अहंकारी नहीं होगी, जमीन से जुड़ी रहेगी यानी अनावश्यक बातें नहीं करेगी। ऐसी महिलाएं यथार्थवादी और धार्मिक होती हैं और आपसी बातचीत में कभी भी लंबी-चौड़ी डींगें नहीं हांकतीं। इन महिलाओं के सपने कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि ये हकीकत में पूरे होते हैं, ये भी कहा जा सकता है कि जिन्हें गेंदे के फूल पसंद होते हैं वो सिर्फ वही सपने देखते हैं जो पूरे हो सकें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles