Dhanteras 2024 : हिंदू धर्म में धनतेरस के त्यौहार का विशेष महत्व है। इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन मां धनवंतरी और कुबेर देव मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नियम धर्म से पूजा करने से घर में बरकत होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती।
29 अक्टूबर को है धनतेरस ( Dhanteras 2024 )
इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा।धनतेरस के दिन पूरे देश में जमकर खरीदारी होती है। इस त्यौहार के दिन आप कुछ चमत्कारी उपाय करेंगे तो आपके जीवन में खुशियां आएगी।धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी जरूर की जाती है लेकिन इस दिन आप धनिया से कुछ उपाय करेंगे तो आपके जीवन की परेशानी दूर होगी।
धनतेरस के दिन कर धनिया से उपाय
- धनतेरस के दिन साबुत धनिया का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन साबुत धनिया खरीद कर लाएं और इसे मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित कर दें. इसके बाद मन ही मन दोनों के सामने अपनी मनोकामना बताएं. इसके बाद इस धनिया को घर के किसी स्थान पर मिट्टी में दबा दें. इसमें से थोड़ी सी धनिया बचा लें और इसे लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
- धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदकर इसे दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए. इनके कुछ बीजों को घर के बगीच में बो दें. माना जाता है कि इन से उगने वाली धनिया की पत्तियां घर में खुशहाली और समृद्धि लेकर आती हैं.
- धनतेरस के दिन धन्वंतरि देव के सामने थोड़ी सी सूखी धनिया रखें. दिवाली तक इसे वहीं रखा रहने दें. गोवर्धन पूजा के दिन इन धनिया को किसी गमले में लगाएं. इससे निकलने वाले धनिया के पौधे की देखभाल करें. ऐसा करने से घर में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं.