धनतेरस पर रहेगा राहु का साया, डेढ़ घंटे के अशुभ मुहूर्त में भूल से भी ना करें खरीदारी, नोट कर लें शॉपिंग टाइम

Dhanteras 2024 Rahu Kaal & Shopping Time: इस साल धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (29 अक्टूबर) को मनाया जाएगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी, आभूषण और पीतल के बर्तनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि धनतेरस के दिन शुभ समय में खरीदारी करने से धन-दौलत में 13 गुना अधिक वृद्धि होती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल भी धनतेरस पर डेढ़ घंटे का राहु काल रहेगा. राहु काल में किसी भी शुभ कार्य को करना या खरीदारी करना अशुभ माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि धनतेरस राहु का साया कब से कब तक रहेगा और इस दिन खरीदारी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त क्या है.

धनतेरस पर डेढ़ घंटे राहु काल

हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस पर यानी 29 अक्टूबर को राहु काल दोपहर 2:52 बजे शाम 4:22 बजे तक रहेगा. ऐसे में राहु काल की अवधि में किसी भी चीज की खरीदारी करने से बचें. क्योंकि, राहु काल में कोई भी शुभ काम करना अच्छा नहीं माना गया है.

खरीदारी के लिए पहला शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए दो शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं. ऐसा में खरीदारी के लिए पहला शुभ मुहूर्त सुबह 11:42 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक रहेगा. इस मुहूर्त में आप वाहन (दो पहिया या चार पहिया), प्रॉपर्टी, नया घर इत्यादि खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इस शुभ मुहूर्त में किसी भी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

दूसरा शुभ मुहूर्त

वहीं, धनतेरस पर खरीदारी के लिए दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 6:36 बजे से लेकर रात 8:32 बजे तक रहेगा. धनतेरस पर प्रदोष काल का यह शुभ मुहूर्त खरीदारी के लिए आखिरी मुहूर्त रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी, पीतल के बर्तन, सजावटी के सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान और आभूषण इत्यादि खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, इस शुभ मुहूर्त में किसी नए कार्य का आरंभ भी किया जा सकता है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles