Diwali Rashi Ke Anusar Upay : दिवाली पर सभी 12 राशियों के लिए अचूक ज्योतिष उपाय, खुल जाएगा किस्मत, होगा चौतरफा लाभ

Diwali Rashi Ke Anusar Upay : देशभर में आज दिवाली का पावन त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन माता लक्ष्मी और विध्नहर्ता गणेश जी की खास पूजा अर्चना की मान्यता है। इस दिन लोग समस्याओं के निवारण के लिए अपनी राशि के अनुसार कुछ उपाय भी करते हैं।

Diwali Rashi Ke Anusar Upay : भारत समेत दुनिया भर आज दिवाली (Diwali 2023) का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता के मुताबिक आज के दिन से ही महालक्ष्मी वर्ष भी शुरू होता है। इस दिन लोग वैभव, सुख और समृद्धि की कामना के साथ माता लक्ष्मी और विध्नहर्त भगवान गणेश का पूजन करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर इस दिन अगर राशि अनुसार ज्योतिष उपाय या टोटके किए जाएं तो जातक के जीवन में सुख और समृद्धि आती है। साथ ही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है। तो आइये ज्योतिषाचार्य आशीष राघव द्विवेदी जी से जानते है दिवाली के दिन राशि के अनुसार किए जाने वाले उपायों को बारें में…

Diwali Rashi Ke Anusar Upay
Diwali Rashi Ke Anusar Upay

दिवाली पर अपने राशि अनुसार करें ये अचूक ज्योतिष उपाय (Diwali Rashi Ke Anusar Upay)…

मेष राशि (Aries Horoscope)

मेष राशि के जातक पूजा घर की दीवार पर लाल रंग लगाएं और कमल गट्टे की माला को लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख सकते हैं। आज के दिन चांदी की डिब्बी में शहद, केसर और अपराजिता की जड़ रखकर पूरे साल पूजन करें, इस दौरान डिब्बी को न खोलें। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी और धन लाभ के योग बने रहेंगे।

वृषभ राशि वृषभ (Taurus Horoscope)

वृषभ राशि के जातक आज दो घी के दीपक जलाकर सूनसान में रख दें अथवा 5 पीपल के पत्तों पर पीला चंदन लगाकर उन्हें नदी में बहा दें। अगर आप पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं तो दिवाली के दिन आज कमल के फूल की पूजा करें और इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी अथवा लॉकर में रख दे। इससे आपकी बरकत बनी रहेगी और धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

मिथुन राशि के जातक दिवाली के मौके पर आज धनलाभ के लिए माता लक्ष्मी पूजन के साथ दक्षिणवर्ती शंख की भी पूजा करें और उन्हें तिजोरी अथवा अलमारी में रख दें। इसके साथ आप हल्दी की माला बनाकर गणेश जी को पहनाएं और पूजन के बाद माला को हरे वस्त्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें। अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो आज रात लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ-साथ दक्षिणावर्ती शंख की भी पूजा करें और इसे पूजा स्थान पर रखकर प्रतिदिन दर्शन करें। इससे आपकी आर्थिक समेत तमाम परेशानी दूर हो सकती है।

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

कर्क राशि वाले जातक आज यानी दिवाली की शाम पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी को घर आने का निमंत्रण दें। इससे आपके घर में माता लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहेगा।

सिंह राशि (Leo Horoscope)

सिंह राशि के जातक आज यानी दिवाली के दिन मूंग को भिंगोकर जमीन में दबा दें। देर रात में एक घी का दीपक जलाकर मेन गेट पर रख दें ताकि वह पूरी रात जलता रहे। इसके साथ गाय की सेवा करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

कन्या राशि कन्या (Virgo Horoscope)

कन्या राशि के जातक दिवाली वाले दिन 12 बादाम को काले कपड़े की पोटली में बांधकर लोहे के डिब्बे में रख कर बंद कर दें। इस दिन कमलगट्टे की दो माला मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और आज से प्रत्येक अमावस्या पर मीठे चावल कौओं को खिलाएं। इससे इनकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Happy Diwali Wishes : इन 15 चुनिंदा मैसेज और शायरी से अपनों को कहें- हैप्पी दिवाली

तुला राशि (Libra Horoscope)

तुला राशि के जातक आज के दिन भोजन का प्रथम ग्रास गाय या अग्नि देव को अर्पित करें। दीपावली के दिन प्रातः काल स्नान-ध्यान और पूजन के बाद एक नारियल मंदिर में जरूर अर्पित करें। साथ ही बड़ के पेड़ के पत्ते पर सिंदूर और घी से ‘ऊं श्रीं श्रियै नम: मंत्र’ लिखकर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी और संतान से संबंधित सुख की भी प्राप्ति होगी।

वृश्चिक राशि (Scorpius Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातक दिवाली के मौके पर आज केले का दो पौधा किसी मंदिर में जरूर लगाएं। आज के दिन आपके लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना भी शुभ रहेगा।

यह भी पढ़ें-  Diwali Rashifal Horoscope: दिवाली पर गजकेसरी राजयोग का महासंयोग, मां लक्ष्मी अगले दिवाली तक इन्हें बनाती रहेंगी धनवान

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

धनु राशि के जातक आज दिवाली के मौके पर पीले कपड़े में केले के जड़ को लपेट पर अपनी बाजू में बांध लें। साथ ही आप पान के दो पत्तों पर रोली अथवा कुमकुम से ‘श्री’ लिखकर तिजोरी में रखें और अगले दिवाली के दिन उसे गाय को खिला दें। इससे आपके जीवन सुख-समृद्धि का योग बना रहेगा।

मकर राशि (Capricornus Horoscope)

मकर राशि के जातक आज दिवाली के दिन एक लाल पोटली में गोमती चक्र बांधकर लक्ष्मी पूजन स्थान अथवा मंदिर में रखें और पूजा के बाद उसे अलमारी अथवा तिजोरी में रख दें। माता लक्ष्मी को पीला वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फल अर्पित करें। इससे रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- 16 नवंबर से ग्रहों के सेनापति मंगल 6 राशियों के लिए लाएंगे गोल्डन टाइम, कराएंगे अपार धनलाभ !

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

कुंभ राशि के जातक दिवाली पर आज चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा दें और घर में चंदन के तेल मिश्रित जल से घर में पोछा लगाएं। आप आज रात स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ‘ऊं ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं’ मंत्र का जाप करें। साथ ही आज मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगा कर पूरे परिवार साथ इसे ग्रहण करें। इससे परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी।

मीन राशि (Pisces Horoscope)

मीन राशि के जातक आज दिवाली के दिन लक्ष्मी नारायण के मंदिर में धूप-दीप का दान करें और गाय की सेवा करें। साथ ही सूखे नारियल में मेवे मिश्रित शक्कर भरकर जमीन के अंदर दबा दें। धन लाभ के लिए आप आज लक्ष्मी मंदिर में जाकर कमल के फूल, नारियल अर्पित करें और सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इससे धन से संबंधित आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 17 नवंबर को सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, मेष-कर्क समेत इनके जीवन में होगा, धमाल 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।  Vidhan News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles