Home धर्म/ज्योतिष Hartalika Teej: हरितालिका तीज के दिन अनजाने में भी ना करें ये...

Hartalika Teej: हरितालिका तीज के दिन अनजाने में भी ना करें ये गलतियां, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत

Hartalika Teej: हिंदू धर्म में हरितालिका तीज का काफी ज्यादा महत्व है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती है. यह निर्जला व्रत है.

Hartalika Teej
Hartalika Teej

Hartalika Teej: हिंदू धर्म में हरितालिका तीज के व्रत का काफी ज्यादा महत्व है. हरितालिका तीज का व्रत महिलाएं पति के लंबी उम्र के लिए रखती है.हरितालिका तीज के दिन कुछ गलतियां सुहागन महिलाओं को नहीं करना चाहिए वरना पति की सेहत को नुकसान होता है. तो आईए जानते हैं हरितालिका तीज के दिन महिलाओं को कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए…

हरितालिका तीज के दिन महिलाओं को नहीं करनी चाहिए यह गलती (Hartalika Teej)

1. हरितालिका तीज निर्जला व्रत है इसलिए ध्यान रखें कि हरितालिका तीज के दिन आपको कुछ भी नहीं खाना पीना चाहिए.इस दिन अगर आप कुछ खाती हैं तो आपका व्रत अधूरा रह जाएगा.

2. हरितालिका तीज के दिन शुद्धता का काफी ज्यादा महत्व है इसलिए ध्यान रखें कि इस दिन गंदगी ना हो. अगर इस दिन गंदगी रहेगी तो पूजा पूरा नहीं माना जाएगा.

3. हरतालिका तीज के दिन भूलकर भी किसी से विवाद न करें और इस दिन न किसी के प्रति बुरा सोचें और न ही बुरा बोलें। ऐसा करने पर व्रत निष्फल हो जाता है.

Also Read:Dharm Visesh: अगस्त में बुध और सूर्य देव की चाल में होगा परिवर्तन, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

4. हरतालिका व्रत मन की शुद्धता का व्रत है, साथ ही यह शरीर को तपाने का व्रत है। इसलिए हरतालिका तीज के दिन न तो दिन-दोपहर और न रात में सोएं। बल्कि रात के समय महिलाओं को शिव और पार्वती के भजन कीर्तन में समय बिताना चाहिए.

5. हरितालिका तीज के दिन लाल रंग के कपड़े और चूड़ी आदि पहनना चाहिए क्योंकि इस दिन लाल रंग का विशेष महत्व है.

Also Read:Dharm Visesh : जानिए क्यों हिंदू धर्म में बेटियों का पैर छूकर लिया जाता है आशीर्वाद? क्या है इसका धार्मिक मान्यता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version