Dried Puja Flowers : गवान की पूजा करते समय आप भी अपने घर के मंदिर में खूबसूरत फूलों को पूरी श्रद्धा के साथ अर्पित करते होंगे। पर जब ये फूल सूख जाते हैं तो आप भी इस चीज को लेकर संवेदनशील हो जाते होंगे कि पूजा के बाद उन बासी फूलों का क्या करें। ऐसे में इस बात को लेकर लोगों में कई धारणाएं भी आती है कि बासी फूलों का आखिर क्या हो सकता है उन्हें कूड़े के साथ ना फेंके। चलिए बताते है कि इन सूखे फूलों का क्या करना है।
Dried Puja Flowers : फूलों को फेकना है गलत
पूजा के दौरान जो फूल देवी-देवताओं को चढ़ाए जाते हैं, उन्हें लोग बाद में ऐसे ही फेंक देते हैं। लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से यह सही नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि पूजा में चढ़ाए हुए फूलों को बाद में क्या करना चाहिए। धर्म शास्त्रों के मान्यताओं के मुताबिक, पूजा के दौरान भगवान को अर्पित किए हुए फूल को ऐसे ही फेंकना गलत माना जाता है।
Dried Puja Flowers : फूलों को फेंकने से बचें
पूजा-पाठ के दौरान केवल पवित्र चीजों को इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में भगवान पर चढ़ाए जाने वाले फूल भी बहुत पवित्र होते हैं। कई लोग पूजा में चढ़ाए हुए फूलों को बाद में पवित्र नदी में प्रवाहित कर देते हैं। वैसे तो फूलों को नदी में प्रवाहित करना सही है, लेकिन इससे पर्यावरण को नुकसान होता है।
Dried Puja Flowers : फूलों से बनाएं खाद
रोजाना पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों को आप इकट्ठा करके इससे खाद बना सकते हैं। ऐसा करने से फूल मिट्टी में मिल जाएंगे और भगवान का निरादर नहीं होगा और ये अच्छी खाद का काम भी करते हैं।
Dried Puja Flowers : प्रसाद के तौर पर ग्रहण
पूजा में चढ़ाए जाने वाले गेंदा, गुड़हल और गुलाब के फूलों को आप प्रसाद के तौर पर ग्रहण कर सकते हैं। सेहत के लिहाज से यह बहुत अच्छा होता है।
और भी पढ़े- http://Shami Leaves Vastu: शमी के पत्ते इस दिन भूल भी ना तोड़े, नाराज होते हैं शिवजी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे