Dry Flowers Uses: पूजा में चढ़ाए फूलों को फेंकने के बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, प्रसन्न होंगे भगवान

Dry Flowers Uses: पूजा करने के बाद कई बार लोग फूल फेंक देते हैं। लेकिन पूजा करने के बाद फूल फेंकना नहीं चाहिए बल्कि उसे लाल कपड़े में बांधकर रख देना चाहिए। धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से परिवार में खुशियां आती है। लाल कपड़े में पूजा किया फुल बंद कर रखने से घर में बरकत आती है।

Dry Flowers Uses: भगवान की पूजा करते समय आप भी अपने घर के मंदिर में खूबसूरत फूलों को पूरी श्रद्धा के साथ अर्पित करते होंगे। पर जब ये फूल सूख जाते हैं तो आप भी इस चीज को लेकर संवेदनशील हो जाते होंगे कि पूजा के बाद उन बासी फूलों का क्या करें। ऐसे में इस बात को लेकर लोगों में कई धारणाएं भी आती है कि बासी फूलों का आखिर क्या हो सकता है उन्हें कूड़े के साथ ना फेंके। चलिए बताते है कि इन सूखे फूलों का क्या करना है।

फूलों को फेकना है गलत (Dry Flowers Uses)

पूजा के दौरान जो फूल देवी-देवताओं को चढ़ाए जाते हैं, उन्हें लोग बाद में ऐसे ही फेंक देते हैं। लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से यह सही नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि पूजा में चढ़ाए हुए फूलों को बाद में क्या करना चाहिए। धर्म शास्त्रों के मान्यताओं के मुताबिक, पूजा के दौरान भगवान को अर्पित किए हुए फूल को ऐसे ही फेंकना गलत माना जाता है।

फूलों को फेंकने से बचें

पूजा-पाठ के दौरान केवल पवित्र चीजों को इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में भगवान पर चढ़ाए जाने वाले फूल भी बहुत पवित्र होते हैं। कई लोग पूजा में चढ़ाए हुए फूलों को बाद में पवित्र नदी में प्रवाहित कर देते हैं। वैसे तो फूलों को नदी में प्रवाहित करना सही है, लेकिन इससे पर्यावरण को नुकसान होता है।

फूलों से बनाएं खाद

रोजाना पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों को आप इकट्ठा करके इससे खाद बना सकते हैं। ऐसा करने से फूल मिट्टी में मिल जाएंगे और भगवान का निरादर नहीं होगा और ये अच्छी खाद का काम भी करते हैं।

Also Read:Vastu Tips: कर्ज से है परेशान तो करें नमक से ये चमत्कारी टोटके, सौभाग्य में बदल जाएगा आपका दुर्भाग्य

प्रसाद के तौर पर ग्रहण

पूजा में चढ़ाए जाने वाले गेंदा, गुड़हल और गुलाब के फूलों को आप प्रसाद के तौर पर ग्रहण कर सकते हैं। सेहत के लिहाज से यह बहुत अच्छा होता है।

Also Read:Vastu Tips For Navratri: कलश स्थापना करते समय वास्तु के इन नियमों का जरूर रखें ध्यान, जीवन में आएगी खुशहाली

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles