Vastu Tips for Positive Energy: कहते हैं कि जब व्यक्ति का समय अच्छा चल रहा हो तो वह रंक से राजा बन जाता है। लेकिन समय खराब चल रहा हो तो उसे बर्बाद होने में देर नहीं लगती है। हिंदू धर्म में कुछ वास्तु उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। जानें किन उपायों से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है
1.यदि आपकी माता अस्वस्थ हैं तो आप उन्हे ईशान कोण के शयन कक्ष में सुलाएं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। पूर्णिमा की रात को एक बोतल में पानी भरकर उसे चंद्रमा की रोशनी में रख दें। अगले दिन उस पानी को अपनी माता जी को पिलाएं और स्नान भी कराएं। उनके कमरे में लैवेंडर से सुगंध करें । कमरे की खिड़की यदि पूर्व दिशा मे है उसे खुली रखें।
2. वास्तु के अनुसार घर के किन दिशाओं मे झाड़ू नही रखना चाहिए । यह जानना बेहद महत्त्वपूर्ण है। अग्नि कोण में झाड़ू रखने से धन हानि होती है ईशान कोण में झाड़ू रखने से मानसिक अशांति होती है। तथा बरकत भी प्रभावित होती है। दक्षिण-पश्चिम में झाड़ू रखने से संबंध प्रभावित होता है तथा व्यावसाय पर असर पड़ता है
3. घर मे झाड़ू रखने की सबसे अच्छी दिशा पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा है। झाड़ू हमेशा लिटा कर रखें खड़ी कभी नहीं रखें।
4. वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल होना अच्छा नहीं होता। इससे सकारात्मक ऊर्जा को घर के अंदर आने में बाधा उत्पन्न होती है। इन्ही वजहों से घर में नकारात्मकता बढ़ती है।
ये भी पढ़ें-Best Cooking Oil For Food: खाना पकाने वाले तेल पर टिकी है आपकी सेहत
5. यदि घर के मुख्य द्वार से जूते-चप्पल हटाना संभव नहीं हों तो आप एक जूता-चप्पल रैक बनवा लें। रैक पूरी बंद होनी चाहिए। रैक के ऊपर कुछ सजावटी वस्तुएं रखें ताकी आपको पॉजिटिव फील दे। रैक के ऊपर कुछ पौधे भी रख सकते हैं। लेकिन ये ध्यान रखें कि जूते-चप्पल रैक के अंदर ही रहे ।
6.वास्तू के अनुसार घर में रखे खराब ताले,चाबियों को हटा देना चाहिए वरना बाधाएं आती रहती हैं घर से खराब पेन, टीवी, घड़ी, लोहा आदि हटा दें। छत पर रखा कबाड़, लकड़ी, तनाव व अड़चन देते हैं। उसे तुरंत हटाएं। रात को सोते समय सिर की तरफ पानी की बोतल न रखें। इससे मानसिक परेशानी आती है।
NOTE-इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले वास्तु विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।