Home ट्रेंडिंग Vrindavan Janmashtami : कृष्ण भक्ति में डूबा पूरा वृन्दावन, यहां देखिए ISKCON...

Vrindavan Janmashtami : कृष्ण भक्ति में डूबा पूरा वृन्दावन, यहां देखिए ISKCON मंदिर से लाइव आरती

Janmashtami
Janmashtami

Janmashtami : श्री कृष्णा की नगरी वृंद्धावन में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम है। वृंद्धावन में सुबह से ही राधे राधे के साथ जय श्री कृष्ण के नारे गूंज रहें हैं। वृंद्धावन के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ है और हर कोई कृष्ण भक्ति के रंग में रमा और रचा है। वृंद्धावन के इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी की खासी धूम है। सुबह विशेष आरती के बाद से यहां भक्तों की कतार लगी है। आप भी देखिए वृंद्धावन के इस्कॉन मन्दिर से सीधे राधाकृष्ण के आरती का अद्भूत नजारा।

कृष्ण भक्ति में डूबा वृंद्धावन

जन्माष्टमी के महापर्व पर पूरा वृंद्धावन कृष्ण भक्ति में डूबी है. कान्हा के इस जन्मोत्सव पर भक्त मंदिरों में नाच और झूम रहें हैं। ऐसी तस्वीर वृंद्धावन के सिर्फ इस्कॉन मंदिर नहीं, बल्कि दूसरे कृष्ण मंदिरों में भी देखी जा रही है।

कीर्तन और पेंटिंग कम्पटीशन

इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री कृष्ण Janmashtami को लेकर तीन दिन तक विभिन्न आयोजन होंगे. इसमें श्रीकृष्ण की लीला का भी मंचन होगा। इसके अलावा अखंड कीर्तन और पेंटिंग कम्पटीशन भी कराया जाएगा। बता दें कि कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर घरों में भी खासी तैयारियां हैं. झांकी सजाई गई है. इन खूबसूरत झांकियों को लोग मोबाइल में भी कैद कर रहें हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version