Ganesh Chaturthi 2024: कुछ दिनों में गणपति बप्पा का हमारे देश में आगमन होगा और गणपति बप्पा के आगमन की तैयारी शोरो जोरों से की जा रही है। गणेश चतुर्थी पर घर-घर विधि विधान से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है और 10 दिन तक इस त्यौहार को मनाया जाता है।गणेश चतुर्थी के पूजा के दौरान आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए वरना आपकी जिंदगी में परेशानियां आ सकती है।
महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के दौरान वास्तु के नियमों का ध्यान रखना जरूरी है वरना गणपति नाराज हो सकते हैं।
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2024)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद की चतुर्थी तिथि 06 सितंबर, 2024 से दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं चतुर्थी तिथि का समापन 07 सितंबर को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी शनिवार, 07 सितंबर को मनाई जाएगी इस दिन गणेश जी की पूजा का मुहूर्त इस प्रकार रहने वाला है –
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 03 से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक
गणेश चतुर्थी के दिन ना करें यह गलतियां
गणेश जी को कभी भी तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए। इसे लेकर पौराणिक कथा मिलती है कि तुलसी ने गणेश जी को श्राप दिया था। यही कारण है कि गणपति जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
न चढ़ाएं इस रंग की चीजें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार चंद्रदेव ने भगवान गणेश का मजाक बनाया था, जिसके क्रोधित होकर गणेश जी ने उन्हें श्राप दे दिया था। इसलिए गणपति जी को सफेद रंग (चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है) की चीजें जैसे सफेद फूल, वस्त्र, सफेद जनेऊ, सफेद चंदन आदि अर्पित नहीं करने चाहिए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि बप्पा को मुरझाए या फिर सूखे फल न चढ़ाएं। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा में टूटे हुए चावलों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसी के साथ केतकी के फूल भी गणेश जी को अर्पित करना शुभ नहीं माना जाता।
Also Read:Dharm Visesh: रात में ही क्यों किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार? जाने इससे जुड़ी मान्यता
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे