Guru Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति यानी गुरु ग्रह को ज्ञान, सौभाग्य, धन, ऐश्वर्य, प्रसिद्धि इत्यादि का कारक कहा गया है. आमतौर पर बृहस्पति देव साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं लेकिन विशेष परिस्थिति में वक्री और मार्गी गोचर भी होता है. गुरु ग्रह 9 अक्टूबर को वृषभ राशि में वक्री होंगे. ऐसे में गुरु ग्रह की उल्टी चाल मिथुन समेत 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी साबित होगा. आइए जानते हैं कि गुरु के वक्री होने के किन पांच राशियों की किस्मत बदलेगी.
मिथुन राशि
गुरु के वक्री होने से इस राशि से जुड़े जातकों को खास लाभ होगा. बिजनेस में अटका हुआ धन वापस मिलेगा. किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को जॉब का अच्छा अवसर मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. कारोबार में विस्तार हो सकता है.
कर्क राशि
बृहस्पति का वक्री होना कर्क राशि से जुड़े जातकों के लिए फायदेमंद साबित होगा. गुरु-वक्री गोचर की अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का योग बन सकता है. परिवार में बड़े सदस्यों का सहयोग रहेगा. शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी. वेतन में वृद्धि की संभावना है. आमदनी के साधन मजबूत होंगे.
कन्या राशि
गुरु वक्री होकर कन्या राशि पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि बरसाएंगे. इस दौरान व्यापार में अचानक धन लाभ होगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में रुका हुआ काम पूरा होगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा. शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
कारोबार में जबरदस्त आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा. माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. शादीशुदा जातकों को लाइफ पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थित पहले से अच्छी होगी.
धनु राशि
बृहस्पति देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर बॉस का सहयोग मिलेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है. बिजनेस में निवेश से खास लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन इन 5 राशियों के लिए बेहद लाभकारी, जॉब-बिजनेस में होगी जबरदस्त तरक्की
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।