Haldi Tips : हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना गया है। यह न केवल खाने का जायका बढ़ाती है बल्कि जीवन में संपन्नता भी लाती है।हल्दी विशरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करती है।
हर घर की रसोई में आपको हल्दी जरूर मिल जाएगी।हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि भी है,जिसमें दैवीय गुड़ पाए जाते हैं।हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना गया है। यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि जीवन में संपन्नता भी लेकर आती है।हल्दी विषरोधक होती है और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करती है।इसलिए हल्दी का प्रयोग हवन और औषधी में भी जरूर किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का उपयोग
हल्दी का रंग कई प्रकार की होती है और इन्हीं रंगों के आधार पर है उसका ग्रहों से संबंध तय किया गया है।हल्दी पीले, नारंगी और काले रंग की होती है।पीली हल्दी बृहस्पति से संबंधित होती है।नारंगी मंगल से और काली शनि से संबंध रखती है।ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पीली हल्दी का उपयोग होता है।
यह भी पढ़ें : Nimbu Ke Totke : आर्थिक और मानसिक परेशानी से बचने के लिए आजमाएं नींबू के यह आसान टोटके
हल्दी के चमत्कारी फायदे
- यदि विवाह संबंधी समस्या हो तो रोज सुबह जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।अगर वाणी की शक्ति बढ़ानी हो तो भी रोज सुबह स्नान के बाद हल्दी का तिलक माथे और कंठ पर लगाएं।अगर धन की बचत करनी हो तो धन के स्थान पर हल्दी जरूर रखें।
- यदि सोते समय बुरे सपने आते हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोए।ऐसे करने से आपको कभी बुरे सपने नहीं आएंगे।
- विष्णु भगवान को हल्दी सबसे प्रिय है।हल्दी का दान करने से श्री हरि प्रसन्न होते हैं।इस उपाय से विष्णु भगवान के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।और धन संबंधी सारी परेशानी आपसे दूर होती हैं।
- इसी प्रकार यदि बृहस्पति से लाभ लेना हो तो पीले धागे में हल्दी गले में पहने।नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए शरीर पर हल्दी लगाकर स्नान करने से भी काफी फायदा होता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें