Hanuman Chalisa Chamatkari Dohe: हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है.मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जहां भी राम जी की पूजा होती है वहां हनुमान जी अपने आप प्रकट हो जाते हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं जो की बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है. किसी भी उम्र के लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी विशेष कृपा बरसाते हैं. कुछ ऐसे दोहे हैं जिसे पढ़ने से आपके सारे कष्ट मिट जाएंगे.
हनुमान जी के इन दोहों को पढ़ने से मिट जाते हैं सारे कष्ट (Hanuman Chalisa Chamatkari Dohe)
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे।।
यदि कोई इस दोहे का जाप करता है तो ऐसे व्यक्ति का मन शांत हो जाता है. बुरी शक्तियां उसके आस पास भी नहीं फटकती व्यक्ति के जीवन में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति भय मुक्त हो जाता है.
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता,
अस बर दीन जानकी माता।।
इस दोहे का जाप से व्यक्ति अष्ट सिद्धि और नव निधि का वरदान पाता है. माता जानकी की कृपा से बजरंबली अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता हैं इसलिए इस दोहे का जाप बहुत श्क्ति शाली माना जाता है.
महाबीर बिक्रम बजरंगी।
कुमति निवार सुमति के संगी।।
बजरंग बली बहुत पराक्रमी है वे व्यक्ति के खराब विचारों को दूर करते हैं. उनके इस दोहे के जाप से व्यक्ति के विचार शुद्ध होते हैं और मन शांत रहता है.
नासे रोग हरे सब पीड़ा,
जपत निरंतर हनुमत बीड़ा।।
बरंजबली के इस दोहे के जाप मात्र से व्यक्ति की बड़ी से बड़ी बीमारी दूर हो जाती है. खासकर के हर मंगलवार के दिन इस दोहे का जाप करना फलदायी माना जाता है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर