Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जयंती चैत्र महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती का त्यौहार (Hanuman Jayanti festival) मनाया जाएगा।मान्यता के अनुसार राम भक्त हनुमान चिरंजीवी हैं और हनुमान जी की भक्ति करने से रोग,दोष,भय,पीड़ा और हर तरह का कष्ट दूर हो जाता है।
जो भी राम भक्त हनुमान ( Lord Bajrang Bali ) का सच्चे मन से गुणगान करता है उसकी बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है। राम भक्त हनुमान जी को कुछ चीज बेहद प्रिय है और हनुमान जयंती पर आप इन चीजों का भोग लगाकर हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं हनुमान जी को लगाएं किन चीजों का भोग…
हनुमान जयंती पर इन चीजों का लगाएं भोग(Hanuman Jayanti 2025 )
मीठी बूंदी: आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025 news) के अवसर पर पवन पुत्र हनुमान को मीठी बूंदी का भोग लगाए।हनुमान जी को मीठी बूंदी या बूंदी से बना लड्डू काफी पसंद है। भोग लगाने के बाद इस परिवार और जरूरतमंद लोगों में बांट दे। बंदर को भी मीठी बूंदी दे. मान्यता के अनुसार इससे बिगड़े काम बन जाएंगे।
पान का बीड़ा : हनुमान जी को आज पान का बीड़ा अर्पित करें। हनुमान जी को कलयुग का सबसे प्रभावशाली भगवान कहा गया है और जो भी सच्ची श्रद्धा से उनका पूजा करता है, हनुमान जी उनके सभी कासन को दूर करते हैं।
लाल फल : आज हनुमान जयंती पर हनुमान जी को लाल फल अर्पित करना चाहिए।इससे हनुमान जी सभी दुख को दूर कर देते हैं। से मंगल दोष दूर होता है। लाल फल हनुमान जी को चढ़ाने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है।
जलेबी : आज हनुमान जयंती पर हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सभी कष्ट को दूर करते हैं।
गुड और चना : हनुमान जी को गुण और चना का भोग लगाना चाहिए। इसे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपके सभी दुख को दूर करेंगे। गुड और चना बजरंगबली को बेहद पसंद है।
बेसन का लड्डू: हनुमान जी को बेसन के लड्डू कब भोग लगाना चाहिए इससे शनि देव आपको परेशान नहीं करेंगे। बेसन का भोग लगाना हनुमान जी को बेहद पसंद है और इसे चढ़ाने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।